आज का जमाना सोशल मीडिया का है। जहाँ आपकी एक वीडियो वायरल होते ही आपको रातो रात सुर्खियों में ला देती है या फिर एक रात में बदनाम कर देती है। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे बिहार के समस्तीपुर जिले की जहाँ एक 50 वर्ष के इंग्लिश के टीचर ने की अपनी ही छात्रा से शादी। जिसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जानते है इसके बारे में विस्तार से
अपने से 28 साल छोटी छात्रा से शादी की उसी के टीचर ने! वीडियो हुआ वायरल
बिहार के समस्तीपुर जिले के इंग्लिश के टीचर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें बिहार से 30 किलोमीटर दूर समस्तीपुर जिले में 50 वर्ष के एक इंग्लिश के टीचर ने अपने से 28 साल छोटी छात्रा से शादी कर ली। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर अपनी प्रिक्रियाएं कमेंट द्वारा भी दे रहे है।
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की बिहार के समस्तीपुर जिले के इंग्लिश के टीचर संगीत राम की पत्नी का देहांत काफी समय पहले हो गया था। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी तक नहीं की। लेकिन इसी बीच टीचर संगीत कुमार को अपने ही कक्षा की 20 वर्ष की छात्रा से प्यार हो गया और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे।
न उम्र की सीमा हो! बिहार के समस्तीपुर में 42 साल के टीचर को 20 साल की स्टूडेंट से प्रेम हो गया..दोनों ने राजी खुशी विवाह रचाया..वीडियो खूब वायरल हो रहा..लोग मटुकनाथ और जूली की प्रेम गाथा को याद कर रहे..वीडियो-श्री राजपूत..Edited By- @Sinhamegha8 pic.twitter.com/dVp0KfoJGW
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) December 10, 2022
घर वालो ने नहीं दिखाई अभी तक कोई प्रतिक्रिया
शिक्षक और छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनो जमकर वायरल हो रहा है और कहीं लोगों ने इसे मटुकनाथ-जूली की प्रेम कहानी बताई है। इन दोनों ने भी ऐसे ही शादी की थी। जहाँ मटुकनाथ एक टीचर थे और उनकी छात्रा का नाम जुली था और दोनों के उम्र में काफी फासला था। दोनो के बीच प्यार हुआ और शादी हो गयी। ऐसे ही फिर से लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से देखने को मिल रहा है।
ये भी देखें: इस साल खेसारी और पवन सिंह नें मचाया हैं धामाल, देखिये किसका कितना रहा जलवा
जहाँ बिहार के समस्तीपुर में 50 साल के शिक्षक ने अपने से 28 साल छोटी छात्रा से शादी कर ली। हालांकि अभी लड़की की तरफ से उनके माता-पिता का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है और ना ही इस शादी के खिलाफ किसी ने बिहार पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है।