लाइफस्टाइललेटेस्ट न्यूज़

हाथ पैर में काला धागा बाँधने के क्या फायदे है, बंधना हो सकता हैं घातक?

हमारे देश में लोग आज के समय भी बुरी शक्तियों या फिर भूल प्रेत से बचने के लिये आज भी अपने हाथ और पैर मे काला धागा बाँधते है। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे की हाथ पैर में काला धागा बाँधने के क्या फायदे है। जानेंगे इसके बारे मे विस्तार से

लोगों के अलग-अलग मत है काला धागा पहनने पर

आज के समय बहुत से लोग बुरी नजर से बचने के लिये और बहुत प्रेत के डर से अपने हाथ और पेरों मे काला धागा बांधते है। आज भी भारत देश मे बहुत सी जगह मे काले धागे बाँधने का प्रचलन्न है। बहुत से तो लोगों का मानना है की पेरों मे दर्द के कारण भी वह लोग अपने पेरों पर काला धागा बाँधते है।

tying black thread on hands and feet

किन लोगों को नहीं पहनना चाहिए काला धागा

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल ग्रह है। इसलिए जिनकी राशि वृश्चिक है उन्हें काले रंग के धागे को अपने शरीर मे धारण नहीं करना चाहिए। क्यूंकि इन राशि के लोग अगर काले रंग का धागा पहनते है तो उन्हें नकारात्मक और अनिष्ट का संकेत माना जाता है। इसके अलावा मेष राशि के लोगों को भी काला धागा अपने हाथ और पेरों पर नहीं पहनना चाहिए। क्यूंकि मेष राशि के लोगों की राशि मे शनि और मंगल दोनों में शत्रुता का भाव रहता है और काले धागे का संबंध राहु और शनि से है। इसलिए मेष राशि के लोगों को भी काला धागा नहीं धारण करना चाहिए।

काला धागा पहनने के क्या लाभ है?

1 – ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार काला धागा पहनने से नजर नहीं लगती है।
2 – जिन लोगों का शनि गृह कमजोर है उनका शनि मजबूत होता है।
3 – ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार काला धागा पहनने से आर्थिक स्तिथि सुधरती है।
4 – जिन लोगों का स्वस्थ खराब रहता है उन्हें भी काला धागा पहनना चाहिए। क्यूंकि काला धागा हाथ मे पहनने से स्वास्थ्य मे लाभ देखने को मिलता है।
5 – अगर आप अपने पैर के अंगूठे मे काला धागा पहनते हो तो ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार पेट मे हो रही सभी समस्या इससे ठीक हो जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button