आज के समय बहुत सी वीडियो और खबर सोशल मीडिया में वायरल होते हुए अक्सर दिख ही जाती है। जिसमें से कुछ खबर ऐसी होती है जिस पर यकीन करना मुश्किल सा हो जाता और हम सोचने में मजबूर हो जाते है की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। ऐसी ही एक खबर हरियाणा राज्य का है। जहाँ एक भाई ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया। तो चलिए जानते है आखिर क्या है ये मामला और क्यों मौत के घाट उतरा भाई ने अपने ही भाई को। जानते है इसके बारे में विस्तार से
कुछ ही घंटो में हरियाणा पुलिस ने सुलझाई गुत्थी! जहाँ भाई ने अपने ही भाई को दी खौफनाक सजा
हाल ही में हरियाणा राज्य की एक खबर सुर्खियों में बनी हुई है। जिसकी खबर हाल ही में इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है और हर जगह इसी खबर की चर्चा हो रही है। जहाँ हरियाणा राज्य में एक सख्श ने अपने ही भाई को बेदर्द मौत के घाट उतार कर उसे जला डाला। आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की हरियाणा के रेवाड़ी में कुछ दिन पहले संदिग्ध प्रस्तिथियों में एक जली हुई लाश मिली थी। जिसकी गुत्थी हरियाणा पुलिस ने कुछ ही घंटो में सुलझा दी।
हरियाणा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जब पुलिस ने आरोपी से अपने तरीके से सख़्ती से पूछताज की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया की जिस सख्श को उसने मारा वह कोई और नहीं बल्कि उसका ममेरा भाई है। जिसको उसने पहले बेरहमी से मारा और फिर उसे जाला दिया।
Chanakya Niti महिलाओं का यह अंग बताता हैं उनका कैरेक्टर, जिन्दिगी कर देती हैं ख़राब
आरोपी ने कबूल किया अपना जुर्म
आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए हरियाणा पुलिस को बताया की जिसको उसने मौत के घाट उतरा वह सख्श कोई और नहीं बल्कि उसका ममेरा भाई है और उसने अपने भाई को अपनी पत्नी संग अवैध संबध के चलते मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने अपनी बात जारी रखते हुए बताया की उसके ममेरे भाई का नाम रोहित है और वह हरियाणा के धारूहेड़ा के साईंनाथ रेडी मिक्स कंनक्रीट प्लांट में सिक्योरिटी गॉर्ड की नौकरी करता था।
Lover Suhagraat पति सुहागरात के दिन मेहमानों से बात करने में फस गया, उधर आशिक सुहागरात मना गया
वह भी कुछ दिन पहले यहीं पर सिक्योरिटी गॉर्ड की नौकरी करने लगा था। उसने मौका देखकर रोहित को पहले ईंट से पीछे से कई बार वार किये। फिर जब रोहित की मौत हो गयी। उसने रोहित के ऊपर डीजल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया और उसे जाला दिया। आरोपी ने बताया उसने अपनी पत्नी को अपने ममेरे भाई के साथ संबध बनाते हुए देख लिया था। जिसके चलते उसने गुस्से में अपने भाई रोहित को मार डाला।