लेटेस्ट न्यूज़सफल स्टोरी

Apala Mishra IAS Success Story: छोटी सी उम्र मे बनी आईएएस ऑफिसर, सब देखते ही रह गये

आज के समय मे भारत देश में अगर कोई परीक्षा सबसे कठिन मानी जाती है तो वो है यूपीएससी की। जों देशभर में सबसे कठिन परीक्षा में से एक होती है। जिसके लिये लाखो की संख्या में देशभर से कैंडिडेट्स इस परीक्षा को देते है और उसमे से कुछ गिने चुने ही इस परीक्षा को पास कर पाते है। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक ऐसे आईएएस ऑफिसर की जिस उम्र मे वह आईएएस ऑफिसर बनी उस उम्र के नौजवान अपने करियर के बारे मे सोचते है। जानते है इनके बारे मे विस्तार से

Apala Mishra IAS

ऑल ओवर इंडिया 9वीं रैंक हासिल की आईएएस ऑफिसर अपाला मिश्रा ने

आज हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश की रहने वाली आईएएस ऑफिसर अपाला मिश्रा की। जिनकी मेहनत और लगन कि वजह से आज वो एक सफल आईएएस ऑफिसर है। उत्तर प्रदेश कि रहने वाली अपाला मिश्रा ने साल 2022 में यूपीएससी की परीक्षा पास करके आईएएस ऑफिसर बनी थी। अपनी मेहनत और लगन से अपाला मिश्रा ने साल 2022 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और ऑल ओवर इंडिया में 9वीं रैंक हासिल की जों अपने आप पर ही एक गर्व की बात है।

कौन है अपाला मिश्रा

उत्तर प्रदेश की रहने वाली अपाला मिश्रा ने अपनी 12वीं की परीक्षा दिल्ली के रोहिणी के स्कूल से पास की और उसके बाद आगे कि पढ़ाई पूरी करने के लिये उन्होंने आर्मी कॉलेज से अपनी बीडीएस और डेंटिस्ट की डिग्री कंप्लीट की। इसके बाद उन्होंने आईएएस बनने की ठानी और यूपीएससी की तैयारी करने लगी। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लायी और साल 2022 मे अपाला मिश्रा ने ऑल ओवर इंडिया 9वीं रैंक हासिल की।

साल 2018 और 2019 मे मिली असफलता

आपको हम बता दे की आईएएस ऑफिसर रही अपाला मिश्रा के पिता आर्मी मे कर्नल के पद पर रिटायरमेंट हो चुके है और उनके भाई आज के समय सेना मे मेजर के पद मे है। अच्छे घर से तालुख रखने वाली आईएएस अपाला मिश्रा का शुरू से ही अपने पिता को देखकर देश की सेवा करना का सपना था और फिर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आईएएस बनने की ठानी और यूपीएससी के परीक्षा की तैयारी मे लग गयी। साल 2018 और 2019 मे यूपीएससी की परीक्षा मे उन्हें सफलता नहीं मिली। लेकिन अपाला मिश्रा ने हार नहीं मानी और अपनी पढ़ाई जारी रखी। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लायी और साल 2022 मे अपाला मिश्ता ने ऑल ओवर इंडिया मे यूपीएससी की परीक्षा मे 9वीं रैंक हासिल की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button