देश के कुछ राज्यों में 28 जून 2023 को बैंको में बकरीद के कारण छुट्टी रहेगी और कुछ राज्यों में 29 जून को छुट्टी रहेगी 29 जून को बकरीद की वजह से शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा | आइये जानते हैं की कब और कहाँ के बैंक बंद रहेंगे | क्या हैं पूरी अपडेट |
बकरीद के मौके पर शेयर बाजार की छुट्टी की तारीख में बदलाव आया है, अब यह अवकाश 29 जून को रखा गया है, पहले यह अवकाश 28 जून को रखा गया था लेकिन फिर यह अवकाश रद्द कर दिया गया था सूत्रों की माने तो RBI की तरफ से तेह घोषणा कर दी गयी है की 28 जून को नहीं बल्कि 29 जून को सरकारी Security, फोरेक्स और Money Market में कोई भी Business नहीं होगा, 29 जून को होने वाले सभी Settlement अगले दिन 30 जून को Settled हो जायेंगे |
ठीक इसी तर्ज पर NSE ने भी शेयर बाजार की छुट्टियों को संशोधित किया है अब 29 जून को बाजार में कोई भी कारोबार नहीं होगा, 29 जून को कमोडिटी बाजार भी बंद रहेंगे |
सभी जगह बैंक 2 दिन बंद नहीं रहेंगे कही बैंक 28 जून को और कही 29 जून को बंद रहेंगे, पुरे देशो में 2 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे, कुछ शहरों में 28 जून को बकरीद मनाने के कारण 28 जून को छुट्टी रहेगी और कही 29 जून को बकरीद बनेगी तो इस कारण 29 जून को बैंक बंद रहेंगे Reserve Bank ने क्या कहा?
एक मीडिया चैनल रिपोर्ट के अनुसार रिज़र्व बैंक ने अपने एक बयान में कहा है की महाराष्ट्र सरकार ने 29 जून को सार्वजानिक अवकाश घोषित किया है, जिसके चलते 28 जून को जो छुट्टी घोषित हुई थी वो रद्द कर दी गयी है, इसी Base पर 29 जून को सरकारी प्रतिभूतियों विदेशी मुद्रा बाजार,और रूपए की ब्याज दर Derivative में कोई भी लेन देन नहीं होगा, और कोई भी Settlement नहीं होगा, 29 जून को होने वाले सभी सेटलमेंट 30 जून को यानी कारोबारी दिन किये जायेंगे |
कहाँ और कब बंद रहेंगे बैंक:
28 जून को बकरीद बनाने के कारण यहाँ बैंक बंद रहेंगे जो है बेलापुर,श्रीनगर, जममूनगर, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, तिरुवंतपुरम, में बैंक बंद रहेंगे, वही 29 जून को नई दिल्ली, चंडीगढ़, इम्फाल, जयपुर, अहमदाबाद, अगरतला, बेंगलरू, आइजोल, पणजी, पटना, चेन्नई, देहरादून, हैदरावाद, रांची, कोलकत्ता, लखनऊ, शिलॉन्ग ,शिमला, भोपाल, गुवाहाटी, और वही कानपूर में भी छुट्टी रहेगी |
जुलाई में रहेंगे 15 दिन बैंक बंद
जुलाई में 15 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले है हालाँकि सभी राज्यों में, बैंक 15 दिनों तक बंद रहेंगे यह बात अभी स्पष्ट नहीं हुई है रिपोर्ट की माने तो अलग अलग छुट्टियों के आधार पर बैंक बंद रहने की बात सामने आयी है, बैंक की छुटियों की लिस्ट के आधार पर क्षेत्रीय त्यौहार की स्थिति में उस दिन केवल सम्बंधित राज्य में बैंक के कार्यकाल बंद रहेगा, RBI के मुताबिक हर बैंक में रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को Weekly Holiday रहता है |
July Bank Holiday: Click Here