अगर आपने बिहार DEIED में दाखिला लेने के लिये आवेदन किया है और अगर आपका नाम लिस्ट में आ जाता है तो बिहार DEIED में दाखिला मिलने पर छात्रों को दूसरे कॉलेज का चयन करने के लिये तीन मौके दिये जायेंगे। जानते है इसके बारे में विस्तार से
कॉलेज का चयन करने के लिये छात्रों को मिलेंगे 3 मौके
अगर आपने बिहार DEIED में दाखिले के लिये आवेदन किया है और आप अपने मन पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो बिहार DEIED ने आप सभी छात्रों के लिये इसी सिलसिले को देखते हुए एक बढ़ा अपडेट किया है।
जिसके मुताबिक जिन छात्रों ने बिहार DEIED में दाखिले के लिये आवेदन किया है और अगर उनका नाम लिस्ट में आ जाता है तो उन्हें बिहार DEIED की तरफ से लिस्ट में आने वाले सभी छात्रों को दूसरे कॉलेज चयन करने के लिये 3 मौके दिये जायेंगे। आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की BSEB द्वारा
अगर किसी छात्र का मेरिट लिस्ट में नाम आ जाता है और छात्र अपना कॉलेज बदलना चाहता है तो उसे कॉलेज बदलने के लिये 3 बार मौके दिये जायेंगे। जों की दूसरी और तीसरी लिस्ट तक दिया जायेगा।
Google News | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Click Here | |
Home | Click Here |
शैक्षिणक प्रमाण पत्र का वेरीफाई करना आवश्यक है।
आपकी जानकरी के लिये हम आपको बता दे की जिन छात्रों का नाम जिस कॉलेज में आवंटन हुआ है उन्हें उस कॉलेज में दाखिला लेना अनिवार्य होगा। लेकिन अगर छात्र दूसरे कॉलेज का चयन करना चाहते है |
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/nUBNdb6f65
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) November 22, 2022
तो उन्हें दूसरी और तीसरी लिस्ट तक कॉलेज चयन करने के मौके दिये जायेंगे। इसके विपरीत जों छात्र कॉलेज नहीं बदलना चाहते वह छात्र संबधित कॉलेज में अटेंड होकर अपने शैक्षिणक प्रमाण पत्र का वेरीफाई करना आवश्यक है। इसके बाद ही छात्र का दाखिला किया जायेगा और उससे कॉलेज फीस ली जाएगी।