Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti 2022 जिला बाल संरक्षण में 8वी और 12वी पास के लिए बम्फर भर्ती, करें आवेदन

वैसे अभ्यार्थी जो बेरोजगार हैं नौकरी और रोजगार की खोज कर रहे हैं उन सभी अभ्यार्थियो के लिए बहुत अच्छी खबर हैं | बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई में ऑफिस इनचार्ज, हाउस फादर, हेल्पर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं | इस आर्टिकल में निचे Bihar Jila Bal Sanrakshan Vacancy, Bihar Jila Bal Sanrakshan Recruitment, Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti 2022 की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताई गई हैं और साथ ही आवेदन करने के लिए लिंक भी प्रदान की गई हैं |

Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti 2022

बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई के तरफ से तिन पदों Office Incharge (Superintendent), House Father और Helper भर्ती के लिए ऑनलाइन नोटिस जारी की गई हैं | वैसे अभ्यार्थी बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई भर्ती 2022 में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं और उसके लिए आवेदन करना चाहते हैं | तो इस आर्टिकल को अतं तक पढ़ें इसमें इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी आसान भाषा में समझाया गया हैं |

Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti

Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti Details

बिहार जिला बाल संरक्षण भर्ती कुल 3 पदों पर निकाली गई हैं जो इस प्रकार हैं:-

Office-in-Charge (Superintendent) : 01 पोस्ट

House Father : 01 पोस्ट

Helper : 01 पोस्ट

ताजा नौकरी, योजना और ट्रेंडिंग खबरों से अपडेट रहने के लिए Daily Near News को सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं |

Google NewsClick Here
Join TelegramClick Here
FacebookClick Here
HomeClick Here

Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti Criteria

बिहार जिला बल संरक्षण भर्ती में पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित हैं जो निचे देख सकते हैं |

Office-in-Charge ( Superintendent) : इस पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम योग्यता सामाजिक कार्य/ समाजशास्त्र/ मनोविज्ञान/ कानून में स्नात्कोर होना चाहिए |

बाल संरक्षण/ बाल विकास में डिप्लोमा के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होना चाहिए |

House Father : 12वी पास उम्मीदवार कठिन परिस्थितियों में बच्चो के साथ कम से कम 2 वर्ष का अनुभव |

Helper : इस पड़ के लिए कार्यात्मक साक्षरता वाला व्यक्ति होना चाहिए |

Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti Age Limit

बिहार जिला बाल संरक्षण भर्ती में सभी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आयु की गणना विज्ञापन प्रकाशन की तिथि तक की जाएगी |

इस प्रकार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होने चाहिए |

Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti Application Fee

आपको बता दें की बिहार जिला बाल संरक्षण भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नही देना हैं |

Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti Salary

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों की वेतन इस प्रकार से होगी जो निचे देख रहे हैं |

Office-in-Charge (Superintendent) : रु.25000/-

House Father : रु11000/-

Helper : रु6000/-

Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti 2022 Selection Process

निर्धारित योग्यता रखने वालें उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा | जिसकी सुचना उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म में दिए गये ईमेल आईडी एवं जिला के NIC पोर्टल से प्राप्त होगा |

Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti Form 2022 Apply Process

भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट eastchamparan.nic.in पर जाना होगा |

वेबसाइट होम पेज पर Recruitment के विकल्प पर क्लिक करना हैं |

उसके बाद Recruitment of Child Protection Unit के विकल्प पर क्लिक करना हैं |

फिर एक नया पेज खुलेगा | यहाँ File View के विकल्प पर क्लिक करना हैं |

इसके बाद Recruitment Notification खुलेगा | इसमें दिए गये सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढना हैं |

इसके बाद आवेदन फॉर्म को प्रिंट करना हैं और फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरना हैं |

उसके बाद सभी अवश्यक दस्तावेजो शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव सम्बंधित प्रमाण पत्र, बायोडाटा इत्यादि को संलग्न करना हैं |

और फिर आवेदन को Email-ID: dcpu-ech-bih@gov.in पर समर्पित करना हैं |

Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti 2022 Important Links

Application Form: Click Here

Download Notification: Click Here

Leave a Comment