एक समय था जब 90 के दशक में वर्ष 1994 में स्प्लेंडर बाइक का हर कोई दीवाना था और आज भी आपको यह बाइक रोड पर अक्सर कई बार चलते हुए दिख जाती होंगी। इस बाइक ने 90 के दशक में युवाओ को अपनी तरत आकर्षित कर दिया था और हर कोई इस बाइक को खरीदना चाहता था। लेकिन हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने मार्किट में Splender Plus Xtec बाइक लॉन्च कि है। जिसके नये फीचर्स देखकर आप हैरान रह जाओगे। इसके अलावा इस बाइक कि सबसे खास बात है कि आप हीरो मोटोकॉर्प कंपनी कि Splender Plus Xtec बाइक को मात्र 20,000 रुपये देकर अपने घर पर ला सकते है। तो चलिए जानते है इस बाइक के नये फीचर्स और कीमत के बारे में
मात्र 20 हजार रुपये देकर लाये Splender Plus Xtec बाइक अपने घर
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे कि वर्ष 1994 में 90 के दशक में मार्किट में स्प्लेंडर बाइक ने कदम रखा था और ये उस वर्ष में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक साबित हई थी। इस बाइक के उस दौरान मार्किट में आने से लोगो ने इसे काफी पसंद किया और इसके फीचर्स ने लोगो को अपनी तरफ आकर्षित किया था। लेकिन हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने Splender Plus Xtec बाइक को मार्किट में उतरी है। जिसे आप मात्र 20 हजार रुपये देकर अपने घर पर ला सकते है।
आप में से बहुत से लोगो को पता होगा कि पिछले साल 2022 मई के महीने में हीरो मोटोकॉर्प ने मार्किट में Splender Plus Xtec बाइक लॉन्च कि थी। जिसमें कंपनी ने अपने ग्राहकों को 3 रंग चुनने का विकल्प दिया था। इन तीन रंगों में ब्लू, टोरनेडो ग्रे और पियर्ल व्हाइट शामिल था।
Splender Plus Xtec बाइक के फीचर्स है बेहद खास
अगर इस बाइक के फीचस कि बात करे तो मोटोकॉर्प कंपनी कि Splender Plus Xtec बाइक में आपको 97.2 Cc का इंजन मिलता है। जो की 7.9 bhp@ 7,000 rpm पॉवर के साथ आता है साथ ही फ्यूल टैंक की कैपेसिटी की बात करें तो इसमें आपको पेट्रोल के लिए 9.8 लीटर का भारीभरकम टैंक दिया गया है।
Also Check: 90 के दशक की Yamaha RX100 एक बार फिर से आ रही है मार्केट में, लुक और फीचर्स देखकर रह जाओगे दंग
इसके अलवा कंपनी ने इस बाइक में अपने ग्राहकों के लिये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट के साथ ही साइड स्टैंड इंजन कटऑफ और कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स भी दिये है। ताकी ग्राहक कम्फर्टेबल होकर इस बाइक को चला सके और सफर का आनंद ले सके।
Splender Plus Xtec बाइक कि कीमत क्या है?
अगर आप Splender Plus Xtec बाइक खरीदने कि सोच रहे है। तो आप 20 हजार रुपये कि डाउन पेमेंट देकर आप इस बाइक को अपने घर ला सकते है। इसके लिये बैंक आपको इस बाइक को खरीदने के लिये 70,409 का लोन देता है और लोन पास होते ही आप इस बाइक को 2,262 कि मासिक किस्तों में अपने घर ला सकते है।