अगर आप कार लेने की सोच रहे है और आपके पास कार लेने के लिये ज्यादा बजट नहीं है तो आज हम आपके लिये इस आर्टिकल में लाये है मारुती के शोरूम में ऐसी कार जिसे आप मात्र 38 हजार रूपए में खरीद सकते है। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे मात्र 38 हजार रूपए में खरीदे मारुती के शोरूम से ये कार। जानते है कहाँ से खरीदे इतनी सस्ती की ये कार और जाने इसके बारे में पुरे विस्तार से
मात्र 25 हजार रूपए में खरीदे सेकंड हैंड कार
आज के समय हर कोई चाहता है की उसकी अपनी एक कार हो जिसे वो चलाये और उसमे घूमे। लेकिन अक्सर कई बार देखा गया है की कार का बजट ना होने की वजह से हम कार नहीं खरीद पाते है।
लेकिन आज हम आपको ऐसी सेकंड हैंड कारों के बारे में बताएंगे जिसे आप मात्र 25 हजार रूपए की कीमत से भी खरीद सकते है। हाल ही में मारुती की अधिकारीक वेबसाइट Maruti Suzuki True Value Store में सेकंड हैंड कार की लिस्ट जारी हुई है।
जिसके मुताबिक आप अपनी मनपसंद की कार को सेलेक्ट करके सस्ते दामों पर खरीद सकते है। Maruti Suzuki True Value Store में हाल ही में एक कार सेल हुई है जों वर्ष 2012 का मॉडल है।
जिसकी कीमत मात्र 67 हजार रूपए रखी गयी है और यह कार मात्र 83 हजार किलोमीटर ही चली है और यह कार नॉएडा के नंबर पर रजिस्ट्रेशन है। कंपनी की तरफ से आपको सेकंड हैंड कार में गारंटी भी दी जाती है।
ये भी देखें:- अगले साल फरवरी 2023 तक बंद हो जाएंगी हौंडा की ये सभी कारें, सोच समझकर खरीदें
Maruti Suzuki True Value Store ने देशभर में बनाई अपनी पहचान
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की आप मारुती कंपनी की अधिकृत शोरूम से लेकर कंपनी की अधिकारीक ऑनलाइन स्टोर से भी सेकड हैंड कार को कम दामों में खरीद सकते है।
Maruti Suzuki True Value Store कंपनी आज के समय के मानी जानी और भरोसेमंद कंपनी है। जिसने आज के समय पुरे देशभर में अपनी पहचान बनाई है। बहुत से लोग इस कंपनी से सेकंड हैंड कार खरीदते है और कंपनी भी अपने ग्राहकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने देती है।