भोजपुरीमनोरंजन न्यूज़लेटेस्ट न्यूज़

16 साल की उम्र में की करियर की शुरुवात! जिससे किया प्यार उसने दिया धोखा! ऐसा रहा रश्मि देसाई के जिंदगी का सफर, बया की दिल की दर्द

छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा और बेहद की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मि देसाई आज के समय किसी मोहताज की मेहमान नहीं है। आज के समय उनके छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक के कई कलाकार उनके गहरे दोस्त है। लेकिन जितना अच्छा रश्मि देसाई का एक्टिंग का सफर रहा है। उससे कहीं गुणा बेकार उनकी निजी जिंदगी रही है। तो चलिए आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको टी.वी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई की निजी जिंदगी से रूबरू करवाते है और बताते है उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ गहरे राज के बारे में

रश्मि देसाई ने 16 वर्ष की उम्र से की अपने करियर की शुरूवात

छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा और बेहद की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मि देसाई का जन्म 13 फरवरी 1986 को असम के नागांव में हुआ था। रश्मि देसाई का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था। जहाँ उनके पिता अजय देसाई का निधन हो चुका है। तो वहीँ रश्मि देसाई की माँ रसीला देसाई एक शिक्षिका है। आप में से कम ही लोगो को पता होगा की रश्मि देसाई का असली नाम शिवानी देसाई है। मात्र 16 वर्ष की उम्र में वर्ष 2020 में रश्मि देसाई ने अपने करियर की शुरूवात की थी। रश्मि देसाई ने 16 वर्ष की उम्र में आसामी फिल्म “कन्यादान” से अपने करियर की शुरुवात की थी। जों सुपरहिट साबित हुई थी।

Career started at the age of 16! The one whom I loved, he cheated! Rashmi Desai's life journey was like this, Baya's heartache

वर्ष 2008 टी वी सीरियल “उतरन” से मिली घर-घर पहचान

इसके बाद रश्मि देसाई को वर्ष 2004 में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और एक्ट्रेस रवीना टंडन की फिल्म “ये लम्हे जुदाई” में अपने अभिनय को दिखाने का मौका मिला था। इसके बाद रश्मि देसाई ने छोटे पर्दे की तरह रुख किया और वर्ष 2006 में टी.वी सीरियल “रावण” में काम किया और इसके बाद वर्ष 2008 में “परी हुँ मैं” काम किया। लेकिन रश्मि देसाई ने जब वर्ष 2009 में टी.वी सीरियल “उतरन” में काम किया।

वैलेंटाइन वीक पर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का पहला गाना हुआ रिलीज, पूजा और सलमान के जोड़ी को लोग कर रहे पसंद

तब यह सीरियल उन दिनों इतना पॉपुलर हुआ की उस समय “उतरन” सीरियल ने घर-घर तक रश्मि देसाई को और उनके अभिनय को पहुंचाया और यहीं से रश्मि देसाई लोगो की नजरों में आयी और आज उन्होंने वो मुकाम हासिल किया है। जों हम में से बहुत से लोगो का सपना होता है।

बाप ने अपनी ही 14 वर्षीय बेटी के साथ किया हैवानियत, पत्नी को पता चलने पर उठाई ये दर्दनाक कदम

आजतक नहीं मिला रश्मि देसाई को सच्चा प्यार

रश्मि देसाई के करियर सफर जितना शानदार रहा है। उससे कहीं गुणा बेकार उनकी निजी जिंदगी रही है। रश्मि देसाई को अपना पहला प्यार वर्ष 2012 में एक्टर नंदीश के रूप में मिला। दोनों ने काफी समय तक डेटिंग की और फिर बाद में शादी भी कर ली। लेकिन ये शादी केवल 3 साल तक ही टिक सकी और दोनों ने वर्ष 2015 में तलाक ले लिया।

अपने 10 साल छोटे एक्टर से हुआ था प्यार, लेकिन नही टिका ज्यादा दिन

इसके बाद रश्मि देसाई की जिंदगी में उनसे 10 साल छोटे एक्टर लक्ष्य लालवानी आये। लेकिन ये प्यार भी ज्यादा दिन टिक नहीं सका और दोनों की राहें अलग-अलग हो गयी। हालांकी एक समय रश्मि देसाई का नाम दिवंगत  सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी जोड़ा गया था। लेकिन बात आगे नहीं बड़ सकी।

पहली पत्नी ने की खुदकुशी, दूसरी पत्नी ने दिया तलाक, ऐसी रही है भोजपुरी स्टार पवन सिंह की लव लाईफ

रश्मि देसाई को वर्ष 2019 में बिग बॉस 13 के सेट में एक्टर अरहान खान से प्यार हुआ। बिग बॉस के अंदर दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। लेकिन ये प्यार भी कुछ दिन का ही था। उसी दौरान रश्मि देसाई को पता चला की अरहान खान शादीशुदा है और उनका एक बच्चा भी है। इसलिए रश्मि देसाई ने अरहान खान से दूरी बना ली थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button