लेटेस्ट न्यूज़

Online Payment पर कैशबैक मिलना हुआ शुरू, इस UPI एप्प ने छोड़ा बाकी एप्प को काफी पीछे

अक्सर हम सब जब भी किसी ना किसी को पेमेंट करते है या किसी से पेमेंट लेते है तो ज्यादातर गूगल पेय, पेटीयम या फिर फोन पेय का इस्तेमाल अधिक करते है। क्यूंकि आज के समय में UPI सबसे आसान तरीका हो गया है।

किसी को कुछ ही सेकंड में सामने वाले के अकाउंट में पैसे डालने से लेकर अपने अकाउंट में पैसे भिजवाने तक। लेकिन मार्केट में एक नया UPI एप्प आया है जिसने बाकी UPI एप्प को काफी पीछे छोड़ दिया है। जानते है इस नये UPI एप्प के बारे के विस्तार से

upi payment cashback

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गूगल पेय कर रहा है ट्रेंड

आज कल आपने देखा होगा की जब भी आप गूगल पेय, पेटीयम या फिर फोन पेय का इस्तेमाल करते है। तो आपको ये एप्लीकेशन कैशबैक की जगह कुछ ना कुछ ऑफर देती है। जैसे किसी कंपनी का कूपन इत्यादि और यह सब कूपन किसी न किसी ब्रांड के मार्केटिंग कूपन का हिस्सा हुआ करते हैं।

जिसे देखकर लोगों के मन में काफी गुस्सा का मोहौल है। क्यूंकि पहले ये UPI एप्प अपने कस्टमर को हर एक रिचार्ज से लेकर किस दूसरे को पेमेंट भेजने तक में कैश बैक देती थी। जों 3 रूपए से लेकर 50 रूपए के बीच होता था।

लेकिन अब ये सब नामचीन कंपनीयाँ किसी कंपनी का कूपन ऑफर करती है जों की एक ब्रांड परमोशन का काम करता है। जिससे लोगों में आक्रोश का मोहौल पैदा सा हो गया है। इससे लोग अपने आप को ठग सा महसूस कर रहे है और इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गूगल पेय ट्रेंड कर रहा है।

नये UPI एप्लीकेशन दे रहा है हर ट्रांजेक्शन में कैशबैक

आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की अब इन सब UPI एप्लीकेशन कंपनी को पीछे छोड़ते हुए एक नयी UPI एप्प ने मार्किट में दस्तक दी है जिसका नाम है “Cred App”। यह UPI एप्प अपने सभी ट्रांसक्शन में कुछ ना कुछ रिवॉर्ड दे रही है जों ज्यदातार कैशबैक के रूप में होती है।

औसतन इस कैशबैक की लिमिट 1 रूपए से लेकर 100 रूपए के बीच में होता है। इस UPI एप्लीकेशन से अगर आप किसी भी चीज का रिचार्ज करते है या फिर किसी को पेमेंट सेंड करते है तो आपको हर एक ट्रांसक्शन में कैश बैक रिवॉर्ड मिलता है। आपको जानकर हैरानी होंगी की अब तक इस एप्प को 9 मिलियन से अधिक लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया हुआ है और इसका इस्तेमाल करते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button