Bihar Character Certificate Online Apply: बिहार सरकार तरफ से राज्य के युवा और नागरिको के लिए बहुत अच्छी खबर हैं | अब बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनेगा | जिसके लिए ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया गया हैं | जैसा की आप सभी को पता होगा की बिहार में चरित्र प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनता था | और आप सभी इससे भली भाति परिचित | Bihar Character Certificate Offline बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था | लेकिन अब बिहार में घर बैठे खुद से ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र बना सकते हैं |
इस आर्टिकल में Bihar Character Certificate Online Apply, bihar character certificate, bihar character certificate online, bihar character certificate status, rtps bihar character certificate, bihar character certificate download, bihar character certificate online apply, bihar character certificate form, character certificate, character certificate application, police character certificate, character certificate online bihar, character certificate pdf, application for character certificate, character certificate online, character certificate download, Bihar character certificate Online Kaise Banaye सभी जानकारी विस्तार रूप में बताई गई हैं | यदि आप चरित्र प्रमाण पत्र के बारें में यह सभी जानकारी हासिल करना चाहते हैं और ऑनलाइन चरित्र पत्र बनाना चाहते हैं, तो आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
Bihar Character Certificate Big Update
जैसा की हमने आपको बताया की अब बिहार में चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन बना सकते हैं | इसके बाद कुछ लोगो के मन ये सवाल आयेगा की क्या अब चरित्र प्रमाण पत्र सिर्फ ऑनलाइन ही बनेगा |
Google News | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Click Here | |
Home | Click Here |
आपको बता दें की चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने की सेवा लोगो की तकलीफे देखते हुए शुरू किया गया हैं | अब 14 दिनों के अंदर-अंदर चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनकर तैयार हो जायेगा | ऐसा नही की अब ऑफलाइन प्रमाण पत्र नही बनेगा | इस अपडेट के बाद से अब लोगो को आसानी होगी और अपने सहूलियत के मुताबिक ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी भी तरीके से बिहार चरित्र प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं |
Bihar Character Certificate Benefits
चरित्र प्रमाण पत्र एक बहुत ही जरुरी प्रमाण पत्र हैं इसकी जरुरत बहुत से कामो में किया जाता हैं |
आसान भाषा में कहे तो पढाई करने के लिए एडमिशन से लेकर सरकारी या प्राइवेट नौकरी पाने में इसकी बहुत जरूरत पड़ती हैं |
इतना ही नही चुनाव लड़ने, पासपोर्ट बनवाने एवं अन्य कई कार्यो में इसकी जरूरत पड़ती हैं |
Bihar Character Certificate Online Apply Documents
चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन व ऑफलाइन बनवाने के लिए इन सभी दस्तावेजो का होना अनिवार्य हैं |
आवेदक का आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज़ फोटो
बैंक खाता पासबुक
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
रासन कार्ड इत्यादि
Bihar Character Certificate Online Apply Process
चरित्र प्रमाण पत्र बिहार ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा |
वेबसाइट के होम पेज पर बाई तरफ “ऑनलाइन आवेदन दें” सेक्शन में गृह विभाग के विकल्प पर क्लिक करना हैं और फिर “आचरण प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन” विकल्प पर क्लिक करना होगा |
इसके बाद Character Certificate Online Application Form खुल जायेगा |
इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आवेदक का विवरण (Details of Applicant) को अच्छी तरह से भरना हैं |
फॉर्म भरने के बाद आवेदक को फोटो अपलोड करना हैं और फिर आवेदन को सबमिट करना हैं |
बिहार आचरण प्रमाण पत्र आवेदन को सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन को सेव व प्रिंट कर लें |
Bihar Character Certificate Status Check Online
आचरण प्रमाण पात्र आवेदन सबमिट करने की तिथि से 14 कार्य दिवस में प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो जायेगा |
यदि आप अपना आचरण प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति चेक करना चाहते हैं, तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
और होम पेज पर “नागरिक अनुभाग” सेक्शन में “आवेदन की स्थिति देखें” विकल्प पर क्लिक करना होगा |
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आवेदक को Application Number दर्ज करना होगा उर सबमिट करना हैं |
उसके बाद आवेदन की स्थिति सामने डिस्प्ले पर खुल जाएगी |
How to Download Bihar Character Certificate Online
बिहार आचरण प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सर्विस प्लस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं |
होम पेज पर “सर्टिफिकेट डाउनलोड करें” विकल्प पर क्लिक करना होगा |
उसके बाद आवेदक को Application Number और Applicant Name दर्ज करना होगा और फिर Download Certificate के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
इन स्टेप्स को करने के बाद आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जायेगा | जिसे प्रिंट कर सकते हैं और किसी भी कार्य में उसका उपयोग कर सकते हैं |
Bihar Character Certificate Online Link
Apply Online Character Certificate: Click Here
Download Character Certificate: Click Here