लेटेस्ट न्यूज़

प्रेमी ने प्रेमिका के किये 35 टुकड़े, लाश मिलने के बाद मची हड़कं, देखकर लोगो के उड़े होश

आज हम आपको इस आर्टिकल में आपको भारत कि राजधानी दिल्ली कि एक सच्ची घटना बताएंगे जिसे सुनकर आपके होश उड़ जायेगे ।

जहाँ एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मारकर उसके किये 35 टुकड़े! लाश मिलने के बाद मची हड़कंप। जानते है इसके बारे में विस्तार से

Delhi Mehrauli Murder

प्रेमी के किये 30 से 35 टुकड़े आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भारत कि राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने सभी के होश उड़ा दिये है। भारत कि राजधानी दिल्ली में आफताब नाम के सख्श को उसकी प्रेमिका श्रद्धा कि हत्या करने और उसके 30 से 35 टुकड़े करने के जुर्म में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दरसल आफताब और श्रद्धा मुंबई के मल्टीनेशन कंपनी में नौकरी करते थे और नौकरी के दौरान दोनों को प्यार हो गया था। लेकिन दोनों के परिवार वाले इससे खुश नहीं थे। तब आफताब और

श्रद्धा ने अपने परिवार कि नहीं सुनी और दोनों भागकर दिल्ली आ गए और दिल्ली के छतरपुर इलाके में आकर रहने लगे।

पुलिस कि सख़्त पूछताज में कबूल किया आफताब नें अपना जुर्म

श्रद्धा के परिवार वाले श्रद्धा से काफी नाराज थे फिर भी वो श्रद्धा कि खबर सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक के जरिये लेते थे। श्रद्धा के परिवार वालो को काफी समय से श्रद्धा के फेसबुक अकाउंट में

Delhi Mehrauli Murder News

कुछ समय से कोई हलचल अपडेट नहीं हुई तो उन्हें कुछ शक हुआ और वो घबरा गए। श्रद्धा के पिता सीधा दिल्ली आ गए और उन्होंने अपनी बेटी को काफी ढूंढा लेकिन श्रद्धा उन्हें नहीं मिली।

हारकर श्रद्धा के पिता ने दिल्ली पुलिस में आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी। पुलिस ने श्रद्धा के पिता कि शिकायत पर आफताब को ढूँढना शुरू कर दिया और आखिरकार आफताब दिल्ली पुलिस के कब्जे में आ ही गया।

जब आफताब से पुलिस ने शख्त तरीके से पूछताज कि तो आखिरकार आफताब ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर दिया और बताया कि दिल्ली आने के बाद श्रद्धा उसे मई में शादी करने

के लिये काफी जोर दे रही थी और उसे अभी शादी नहीं करनी थी। शादी को लेकर अक्सर दोनों के बीच लड़ाई होती थी। इसी से तंग आकर आफताब में आरी खरीदी

और श्रद्धा का पहले गला दबाकर उसे मार दिया फिर उसके 30 से 35 टुकड़े करके बड़े से फ्रीज़ में रख दिया और रोजाना एक-एक टुकड़े प्लास्टिक के बेग में दिल्ली के अलग-अलग ठिकानो में लाश के टुकड़े फैक दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button