हाल ही में इन दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री किस ना किसी विषय को लेकर अक्सर चर्चा में आ ही जाते है। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले ही धर्मेंद्र शास्त्री का हिन्दू राष्ट्र पर दिया गया एक बयान काफी वायरल हुआ था। जिसे सुनकर उनके विरोधियों ने उनका काफी विरोध भी किया था। लेकिन अब उनके भाई को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री फिर से चर्चा में आ गये है। तो चलिए जानते है आखिर क्या है उनके भाई का मामला। जिस कारण धरेन्द्र सास्त्री फिर से चर्चा में आ गये और क्या कहा धरेन्द्र सास्त्री ने अपने भाई की वायरल वीडियो के बारे में।
धरेन्द्र सास्त्री के भाई को किया माध्यप्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार
लोगो का कल्याण करने और जादू करने के लिये चर्चा में आये बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री आये दिन नये-नये विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे है। अभी हाल ही में हिन्दू राष्ट्र को लेकर उनका विवाद खत्म ही नहीं हुआ था। की अब धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री अपने भाई की वजह से फिर से विवादों में घिर से गये है।
Also Read: Prithvi Shaw Viral Video: में आया नया मोड़ सपना गिल के प्राइवेट पार्ट पर टच किये थे पृथ्वी शॉ, देखें…
हाल ही में धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री के भाई सौरव उर्फ शालीग्राम गर्ग का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक शादी समाहरोह में पिस्तौल दिखाते हुए नजर आ रहे है। जिसके तहत मध्यप्रदेश की पुलिस ने उनके ऊपर आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 सहित एसटी-एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर दिया है।
जब इस बात को लेकर धरेन्द्र सास्त्री से उनके छोटे भाई की गिरफ्तारी से संबधित सवाल पूछे गये तो। उन्होंने इस मुद्दे से पल्ला झाड़ते हुए कहा की अगर उनके भाई ने कुछ भी गलत किया है तो उन्हें इसकी सजा मिलनी चाहिए। जों जैसा करेगा वैसा भरेगा। अगर उनके भाई ने कुछ भी गलत किया है तो उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए। इसके अलावा धरेन्द्र सास्त्री ने कहा है की हर विवाद को लेकर उनसे ना जोड़ा जाये। कानून अपना काम पूर्ण रूप से निष्ठा पूर्वक तरीके से करेंगी।
आखिर क्या है पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की 11 फरवरी की रात, शनिवार के दिन धर्मेंद्र शास्त्री का भाई सौरव उर्फ शालीग्राम गर्ग एक दलित की शादी में गये थे। जहाँ उन्होंने किसी विवाद को लेकर पिस्तौल दिखाकर धमकी दी थी। जिसकी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
#HinduRashtra On February 11, Shaligram Garg (23) brother of Pandit Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham, accused of assaulting a Dalit family in a marriage ceremony.
He was waving guns & smoking a cigarette. pic.twitter.com/XcjZzhtuYy
— The Dalit Voice (@ambedkariteIND) February 19, 2023
इस विवाद को लेकर सौरव उर्फ शालीग्राम गर्ग के भाई धर्मेंद्र शास्त्री से सवाल किया गया तो उन्होंने इस बात से पल्ला झाड दिया और कहा की हर विषय को लेकर उनसे सवाल ना किया जाये। अगर उनके भाई ने जुर्म किया है तो पुलिस अपना काम बखूबी करेंगी और अगर उनका भाई इस मामले में दोषी पाया जाता है तो उनको शख्त से शख्त सजा मिलनी चाहिए।
Dhirendra Shastri Brother Viral Video, Dhirendra Shastri Brother Name, Dhirendra Shastri Brother Video, dhirendra shastri brother, dhirendra shastri Video, dhirendra shastri Viral Video, dhirendra shastri brother New Video