भोजपुरीमनोरंजन न्यूज़

पहली पत्नी ने की खुदकुशी, दूसरी पत्नी ने दिया तलाक, ऐसी रही है भोजपुरी स्टार पवन सिंह की लव लाईफ

भोजपुरी स्टार पवन सिंह को आज के समय हर कोई जानता होगा। पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के एक मात्र ऐसे कलाकार है जिनके गाने की वीडियो आने से पहले ही वह सुपरहिट साबित होती है और गाने का वीडियो आते ही कुछ ही देर में मिलियन पार हो जाती है। लेकिन जितना अच्छा पवन सिंह का फिल्मी सफर रहा है। उससे कहीं गुणा खराब उनकी निजी जिंदगी रही है। जहाँ उनकी पहली पत्नी ने शादी के एक साल के भीतर ही खुदकुशी कर ली थी। तो वहीं दूसरी पत्नी ने 1 से 2 साल के भीतर ही पवन सिंह को तलाक दे दिया और उनके साथ-साथ उनके परिवार वालो के ऊपर गंभीर आरोप भी लगाये है। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको पवन सिंह के लवलाइफ से रूबरू करवाएंगे।

First wife committed suicide, second wife gave divorce, this is how Bhojpuri star Pawan Singh's love life has been

अक्षरा सिंह से ब्रेकअप के बाद पवन सिंह ने ज्योती से शादी करके सब को किया हैरान

एक समय ऐसा आया था जब भोजपुरी स्टार पवन सिंह और भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। भोजपुरी फिल्म में काम करने के दौरान दोनों कालकार एक दूसरे को दिल दे बैठे और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और इन दोनों के फैंस को लगा की दोनों कलाकार अब जल्द ही शादी के बंधन में बंध जायेंगे है। लेकिन हुआ कुछ इसका उल्टा। कुछ समय बाद अचानक से पवन सिंह ने ज्योति सिंह से शादी करके सब को चौका दिया था। जिसकी खबर उन दिनों सुर्खियों में काफी दिनों तक रही थी।

Chanakya Niti महिलाओं का यह अंग बताता हैं उनका कैरेक्टर, जिन्दिगी कर देती हैं ख़राब

पवन सिंह की अचानक से ज्योती से शादी की खबर से अक्षरा सिँह भी काफी हैरान हो गयी थी और काफी समय तक सदमे का शिकार हो गयी थी। उन्हें लगा था की पवन सिंह उनसे शादी करेंगे। जबकि हुआ इसका उल्टा। लेकिन पवन सिंह और ज्योति का रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और मात्र 1 से 2 साल के भीतर ही ज्योति ने पवन सिंह को तलाक दे डाला और पवन सिंह के साथ-साथ उनके परिवार वालो पर गंभीर आरोप भी लगाए।

My Story पापा नहीं होते थे घर, मम्मी के रूम में घुसते थें अंकल, फिर आती थी आवाजें

एक रिपोर्ट के अनुसार जल्द तीसरी शादी करने करने जा रहे है पवन सिंह

ज्योति सिंह ने यहाँ तक कह दिया था की की पवन सिंह ने उनका 2 बार ओबोशन करवाया है। जिससे वह माँ बनने से वंचित रह गयी और पवन सिंह की बहन उनकी नन्द उन्हें भला बुरा कहती थी। इससे पहले पवन सिँह की पहली पत्नी ने शादी के सिर्फ एक साल के भीतर ही कमरे में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी।

एमएमएस विडियो वायरल होने के बाद, अक्षरा सिंह नें बोली अपनी दिल की बात, जानिए क्या बताई अपने बारें में

एक रिपोर्ट के अनुसार अब ऐसी खबरे आ रही है की पवन सिंह जल्द ही तीसरी शादी करने वाले है। लेकिन अभी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। क्यूंकि अभी तक पवन सिंह ने खुद इस विषय के बारे में मीडिया तक को नहीं बताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button