आज के समय हर सरकार अपने राज्य और क्षेत्र के लोगों के भले के लिये हमेशा सोचती है और उनके हित के लिये काम भी करती है। फिर चाहे वो देश का किसान हो या फिर गरीब रेखा के निचे आने वाले राज्य के लोग। इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ की सरकार ने अपने राज्य के किसानों को 150 किलो चावल देने की घोषणा की है। जानते है इसके बारे में विस्तार से
इस राज्य की सरकार देने जा रही है अपने राज्य के किसानो को 150 किलो चावल
जैसा की आप सब जानते ही है की देश के काफी राज्य में इस साल सूखे की वजह से लाखो किसानों की फसल बर्बाद हो गयी थीं। जिससे किसानो को सूखे की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था और फसल के बर्बाद होने की वजह से अक्सर कहीं बार किसान आत्महत्या तक कर देते है।
इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ की सरकार ने अपने राज्य के किसानों की हालत को देखते हुए इस साल सूखे होने की वजह से किसानो को 150 किलो चावल मुहैया कराने का निर्देश जारी किये है। इस साल कमजोर मानसून की वजह से छत्तीसगढ़ के लाखो किसानो की फसल बर्बाद हो गयी थीं। जिसके चलते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार को ये फैसला लेना पड़ा।
बिहार और झारखंड की सरकार ने भी 3500 रूपए की आर्थिक मदद देने के किया ऐलान
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की इस साल छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश के लगभग 62 से अधिक जिले और बिहार से लेकर मध्यप्रदेश और बंगाल राज्य में किसानों की खरीफ और धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था। जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ की सरकार ने किसानो को 135 किलो से लेकर 150 किलो चावल देने का फैसला लिया है।
इसके अलावा जिन लोगों के पास राशन कार्ड और बीपीएल कार्ड है उनको भी छत्तीसगढ़ की सरकार की तरफ से 135 किलो से लेकर 150 किलो चावल दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले से पहले बिहार और झारखंड की सरकार ने अपने राज्य के किसानो को उनकी फसल बर्बाद होने पर 3500 रूपए की आर्थिक सहायता देने का निर्देश जारी किये है।