जैसा की आप सब जानते ही है की बॉलीवुड में एक से बढकर एक नयी फिल्मे आती ही रहती है। जिसका दर्शकों का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसी ही एक फिल्म है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है की जल्द ही वह फिल्म बड़े पर्दे पर लगे और लोग भारी संख्या में उस फिल्म को देखने सिनेमा हॉल जाये और उस फिल्म का नाम है गदर पार्ट – 2। आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको गदर -2 फिल्म से जुडी जानकारियों को आपके साथ साझा करेंगे और सनी देओल की फिल्म गदर पार्ट – 2 के बारे में विस्तार से जानेंगे।
15 अगस्त 2023 को रिलीज होंगी सनी देओल की गदर पार्ट – 2
आप में से बहुत से लोगों ने वर्ष 2021 में सनी देओल की फिल्म गदर एक प्रेमी कथा तो जरूर देखी होंगी। इस फिल्म ने उस समय लाखों करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया था। क्यूंकि इस फिल्म में सनी देओल ने हमारे पडोसी देश पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिये थे और फिल्म में उनके अपोजिट काम कर रही एक्ट्रेस अमीषा पटेल को पाकिस्तान से लेकर सब के सामने भारत लेकर आये थे। अब इस फिल्म का पार्ट – 2 बन रहा है। जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और इस फिल्म में भी सनी देओल के साथ उनके ऑपोजिट एक्ट्रेस अमीषा पटेल ही है।
Sofia Ansari Viral Video सोफिया अंसारी का हॉटी विडियो हुआ वायरल, देखकर छुट जायेंगे पसीने
WhatsApp Group
Join Now
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की कुछ समय पहले हिमाचल प्रदेश में गदर पार्ट – 2 शूटिंग की एक क्लिप सोशल मीडिया पर दर्शकों के सामने पेश की गयी थी। जिसके बाद दर्शकों के बीच इस फिल्म का आने का बेसब्री से इंतजार है। जबकि गदर पार्ट – 2 फिल्म के डायरेक्टर और निर्माता अनिल शर्मा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया है की इस साल 15 अगस्त 2023 को गदर पार्ट – 2 फिल्म को बड़े पर्दो पर रिलीज की जाएगी। क्यूंकि 15 अगस्त को हमारा देश आजाद हुआ था और यह फिल्म भी उसी से संबंधित है।
#GADAR is not just a film .. #TARASINGH is just not a character,it’s emotions of billions. people of ind n abroad..they are trending #Gadar2 every day .. posting photos n their emotions..we love n respect them,pls wait little more, announcement of release date will cm soon 🙏🙏 pic.twitter.com/oKNGMj5QQ7
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) January 5, 2023
दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है गदर पार्ट – 2 फिल्म का
आपको हम बताना चाहेंगे की गदर पार्ट – 2 के डायरेक्टर और निर्माता अनिल कुमार शर्मा है। जबकि इस फिल्म में संगीत चंदन सक्सेना और मिथुन शर्मा ने दिया है और इस फिल्म के लेखक शक्तिमान तलवार है। उम्मीद जताई जा रही है की यह फिल्म में भी पहली फिल्म की तरह ही होगी और देश भक्ति के ऊपर इस फिल्म को बनाया गया होगा। जिसका सबको इस फिल्म के रिलीज का इंतजार है।