आज के समय सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है। जहाँ आपको एक से बडकर एक वायरल वीडियो देखने को मिल जाती है। फिर चाहे वो वीडियो अपने देश कि हो या फिर दूसरे देश कि। ऐसी ही एक वीडियो हमारे पडोसी मुल्क पाकिस्तान कि मशहूर टिकटोक स्टार हरीम शाह कि एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसे देखकर उनके फैंस से लेकर पाकिस्तान के लोग हैरान है। तो चलिए जानते है पाकिस्तान मुल्क कि टिकटॉकर हरीम शाह कि प्राइवेट वीडियो के बारे में
अपनी प्राइवेट वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तान कि मशहूर टिकटोक स्टार हरीम शाह ने खोले राज
हाल ही में इन दिनों पाकिस्तान मुल्क कि मशहूर और खूबसूरत टिकटोक स्टार हरीम शाह कि प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। बताया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो में हरीम शाह बाथरूम में टॉवल लेकर खड़ी है। जबकि एक सख्श उनकी प्राइवेट वीडियो बना रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान के एक मीडिया रिपोर्टर को जवाब देते हुए हरीम शाह ने कहा है कि उनकी प्राइवेट वायरल वीडियो को किसी और नहीं बल्कि उनके ही करीबी दो दोस्तों ने शेयर कि है।
Also Check: Gautami Patil Viral Video Download: मशहुर डांसर गौतमी पाटिल का एमएमएस विडियो हुआ वायरल, देखें कैसे
Hareem Shah Viral Video
हरीम शाह ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि उनकी प्राइवेट वीडियो को उनके करीबी दोस्त संदल खट्टक और आयशा नाज द्वारा लीक किया गया था। हरीम ने बताया कि उनके करीबी दोस्त संदल खट्टक और आयशा नाज ज्यादातर उन्हीं के साथ रहती थी और उन्हीं ने मेरे फोन से मेरी प्राइवेट वीडियो को चुराकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। जिसके लिये मैं जल्द ही कानूनी करवाई करुँगी।
सोशल मीडिया में रहती है एक्टिव
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे कि पाकिस्तान मुल्क कि मशहूर टिकटोक स्टार हरीम शाह के आज के समय सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लाखो कि संख्या में फैंस फोल्लोविंग है। जों उन्हें फॉलो करते है और हरीम शाह भी अपनी एक्ट कि वीडियो और तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिये पोस्ट करती ही रहती है।
Hareem Shah Viral Video Link
Hareem Shah Viral Video Download | Click Here |
Viral Video | Click Here |