लेटेस्ट न्यूज़

Homemade AC: मात्र 500 रुपये से करें अपने घर को कूल, इस घरेलु जुगाड़ से बनायें पॉवरफुल AC

जैसा की आप सब जानते ही है की गर्मी शुरू होने वाली है और कुछ दिनों बाद पुरे देशभर में भयंकर गर्मी पड़ने वाली है। सबसे ज्यादा गर्मी राजस्थान में पडती है। गर्मीयों के मौसम में अक्सर लोगो को हजारो रुपये खर्च करके घर के लिये कूलर या फिर AC खरीदना पड़ जाता है। जों हर किसी के बस की बात नहीं है। की वह इतने महंगे कूलर और AC खरीद सके। इसलिए आज हम आपको एक ऐसा जुगाड़ बताने जा रहे है। जहाँ सिर्फ 500 रुपये खर्च करके आप अपने घर को ठंडा रख सकते है और यह जुगाड़ कूलर और AC को भी पीछे छोड़ दे।

500 रुपये खर्च करके बनाये जुगाड़ AC

गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है और जल्द ही देशभर में गर्मी पड़ने वाली है। जिसकी वजह से लोगो को अपने घरों के लिये गर्मियों के मौसम में कूलर और AC खरीदना पड़ जाता है। जों काफी महंगे आते है और इनका इस्तेमाल करने के लिये बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है। जिससे लोगो के जेब में इसका असर देखने को मिलता है।

Also Check: नोकिया ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, फीचर्स देखकर रह जाओगे हैरान

लेकिन अगर आप गर्मियों के मौसम में सिर्फ 500 रुपये खर्च करके ठंडी ठंडी हवा का लुप्त उठाना चाहते है और आपके बिजली के बिलों में इसका असर भी देखने को नहीं मिले। तो हम आपको एक ऐसा जुगाड़ बताएंगे। जिससे आप ठंडी ठंडी हवा का आनंद भी ले सकते है और गमियों के मौसम में गर्मी से बच सकते है।

कैसे बनाये जुगाड़ू AC

सबसे पहले आपको एक मिट्टी का मटका खरीदना होगा या फिर आपके घर में कोई पुराना मिट्टी का मटका होगा।

अब आपको उस मटके के निचे एक छोटा सा छेद करना होगा।

Also Check: Old Coin Sell 2023: 5 रुपये के इस पुराने नोट को बेचने पर मिलेंगे 20 लाख रूपये, ऑनलाइन जल्दी बेचे ऐसे

इसके बाद आपको उस मिट्टी के मटके की ओपनिंग पर एक हाई पावर फैन भी लगाना पड़ेगा।

जैसे ही आप इस फैन को ऑन करोगे तो हवा मटके पर किये गये छेद से बाहर जायेगी।

आपको मटके के अंदर कुछ बर्फ के टुकड़े भी डाल देने है।

तो लीजिये बनकर तैयार हो गया सस्ता और टिकाऊ आपका हैंडमेड AC

Google NewsClick Here
Old Note SellClick Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button