पुराने समय में हमारे बुजुर्ग लोग कहते थे की प्यार एक एहसास है। जिसे विश्वास और ईमानदारी से निभाए तो दो प्यार करने वालो के बीच का रिश्ता आगे चलकर अटूट हो जाता है और दोनों के बीच प्यार बढ़ता ही रहता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सच्ची घटना पर आधारित एक ऐसी कहानी बताएंगे। जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी को धोखा दिया। धोखा मिलने के बावजूद भी पत्नी अपने पति को प्यार करती रही। हालांकी इस कहानी में जगह और किरदार के नाम हमने उजागर नहीं किये है। तो चलिए जानते है इस सच्ची घटना पर आधारित कहानी के बारे में
पति से करती रही पागलो की तरह प्यार आखिर में मिला धोखा
हाल ही में एक प्रकाशित मैगजीन में एक खबर छपी थी। जिसकी एक कहानी इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। इस कहानी में एक पत्नी ने अपना दु:ख बयान किया है और कहा है की उसके पति ने उसे धोखा दिया है। इसके बावजूद भी वह अपने पति को पागलो की तरह प्यार करती है। जिसके पीछे का कारण था अकेलापन। मुझे लगा की अगर मेरे पति मुझे तलाख दे देंगे तो मैं अकेली पड़ जाउंगी। इसके अलवा मेरे बच्चे भी एक कारण थे। जिसकी वजह से मेरे पति मुझे तलाख नहीं दे पा रहे थे।
महिला अपनी बात जारी रखते हुए बताती है की मैंने अपने पति को दिलों जान से चाहा। मैंने उसे खूब प्यार किया और पागलो को तरह उसके साथ सेक्स किया। इसके बावजूद भी मेरे पति ने मेरे को धोखा दिया। मेरे पति ने जों मेरे से कहा मैंने उसके कहने पर वैसे ही किया। उसकी हर खुशी में उसका साथ दिया। लेकिन उसने मेरे साथ इतना बड़ा धोखा किया।
चाणक्य नीति नें बताया, अगर कोई व्यक्ति ये काम करता है तो वह जल्दी बुढा हो जाता हैं
जिस लड़की से मेरे पति को प्यार हुआ है मैं उससे भी मिली। पहले मुझे लगा था की उस लड़की ने मेरे पति को अपने वश में कर दिया। जिसकी वजह से वो इस नयी औरत के पीछे पागल हो रहे है। लेकिन जब मैंने इसकी जांच पड़ताल की तो सच तो ये था की मेरे पति की नियत में ही खोट था। जों उस लड़की के प्यार में पड़ गये। जब उपना ही सिक्का खोटा हो तो दुसरो को क्या दोश देना।
लगा सब ठीक कर दूंगी! लेकिन मैं गलत साबित हुई
महिला ने आगे लिखा की ज़ब मुझे मेरे पति के एक्स्ट्रा मेटेरियल अफेयर्स के बारे में पता लगा तो मुझे लगा की मैं जल्द ही सब ठीक कर दूंगी और सब पहले जैसा ठीक हो जायेगा। लेकिन मैं गलत साबित हुई। जब आप किसी से दिलो जान से प्यार करते है तो आपको लगता है की आपका प्यार बहुत लंबे समय तक चलेगा। लेकिन सच में ये सिर्फ एक वहम है जिसका अहसास मुझे अब हो रहा है। जब मेरे पति का किसी और दूसरी लड़की के साथ एक्स्ट्रा मेटेरियल अफेयर्स चल रहा है।