हमारे देश में अगर कोई परीक्षा सबसे कठिन मानी जाती है तो वो है आईएएस की परिक्षा। जिसको पास करना हर किसी के बस की नही है। बल्कि आईएएस की इस परिक्षा को पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है और जब कोई व्यक्ति विषेश इस आईएएस की परिक्षा को पास करके ऑफिसर बनता है तो उसका समाज में रुतबा बड़ जाता है। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेगे मात्र 22 साल की इस ऑफिसर स्वाति मीना। जिससे कांपते है माफिया लोग। जानते है इनके बारे में विस्तार से
मात्र 22 साल की उम्र में बनी राजस्थान की स्वाति मीना आईएएस ऑफिसर
जब भी हम सुनते है की कोई छोटी सी उम्र में इतनी कठिन परीक्षा को पास करके एक आईएएस ऑफिसर बन गया तो हमें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होता है। लेकिन इस कारनामे को करके दिखाया राजस्थान की रहने वाली 22 साल की आईएएस ऑफिसर स्वाति मीना की। जिनसे कांपते है माफिया। लेकिन अगर स्वाति मीना की इस कठिन परीक्षम की पीछे की कहानी सुन लोग तो सच मे आप भी हैरान रह जाओगे और आपके मन में भी स्वाति मीना के लिए और इज्जत बढ़ जाएगी।
मा बनाना चाहती थी डॉक्टर बंद गयी आईएएस ऑफिसर
राजेस्थान की रहने वाली 22 साल की स्वाति मीना की मां चाहती थी कि उनकी बेटी डॉक्टर बने। लेकिन एक बार स्वाति की मां की चहेरी बहन आईएएस ऑफिसर बनकर उनके घर आती है। तब स्वाति 8वीं कक्षा में पढ़ती थी और स्वाति ने अपनी मां की चचेरी बहन को आईएएस अधिकारी बनकर ठान लिया था की वो भी आगे चलकर आईएएस ऑफिसर बनकर दिखाएगी। इसके लिए स्वाति मीना ने कमर कस ली थी और इसके लिए स्वाति के पिता ने अपनी बेटी स्वाति की काफी मदद की ओर उनकी पढ़ाई में स्वाति की मदद की। जिसके बाद साल 2007 के यूपीएससी की परीक्षा में स्वाति ने ऑल ओवर इंडिया 206 रैंक लेकर आई।
साल 2007 में मात्र 22 साल की उम्र में की यूपीएससी की परीक्षा पास
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की स्वाति मीना के घर में ज्यादातर सदस्य ऑफिसर है। स्वाति को मां एक पेट्रोल पंप चलती है। स्वाति ने जब साल 2007 में यूपीएससी की परीक्षा देकर आईएएस बनी तो उनकी पहली पोस्टिंग मध्यप्रदेश में हुई। पोस्टिंग के दौरान स्वाति मीना की छवि एक दबंग अधिकारी के रूप जानी गई। मध्यप्रदेश के खनन माफिया भी स्वाति मीना से खौफ खाने लग गए थे। आप इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते है की एक बार दशहरा के समय मध्यप्रदेश के पुलिस लाइन में हो रहे शस्त्र पूजा के दौरान आईएएस ऑफिसर स्वाति मीना ने एके47 पिस्तौल निकलाकर खाली गोली हवा में चलाई थी। जिसकी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थी। जिसके बाद इस घटना को लेकर स्वाती मीना पर कारवाई की मांग के गई। लेकिन इसके बावजूद भी स्वाति ने पीछे नहीं देखा और आगे बढ़ती चली गई।