आप सब जानते ही है भारत देश में अगर कोई सबसे कठिन परीक्षा हैं तो वो है यूपीएससी की परीक्षा। जों देशभर में सबसे कठिन परीक्षा में से एक होती है। जिसके लिये लाखो की संख्या में देशभर से कैंडिडेट्स इस परीक्षा को देते है और उसमे से कुछ गिने चुने ही इस परीक्षा को पास कर पाते है। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक ऐसे आईएएस ऑफिसर के बारे में जिन्होंने 102 देगी बुखार होने के बावजूद भी एहले ही प्रयास में ही की यूपीएससी परीक्षा क्रैक। जानते है इनके बारे में विस्तार से
102 डिग्री भुखार होने के बावजूद भी सौम्या शर्मा ने हासिल की ऑल ओवर इंडिया 9वीं रैंक
आज हम बात करेंगे दिल्ली की रहने वाली आईएएस ऑफिसर सौम्या शर्मा की। जिनकी मेहनत और लगन कि वजह से आज वो एक सफल आईएएस ऑफिसर है। आपको जानकार हैरानी होंगी की दिल्ली कि रहने वाली सौम्या शर्मा 90 से 95 प्रतिशत तक सुनने की शक्ति खो चुकी है। इसके बावजूद भी सौम्या शर्मा ने साल 2017 में पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास करके एक सफल आईएएस ऑफिसर बनी थी और ऑल ओवर इंडिया में 9वीं रैंक हासिल की जों अपने आप पर ही एक गर्व की बात है।
कौन है सौम्या शर्मा
दिल्ली की रहने वाली सौम्या शर्मा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की है और जब सौम्या मात्र 16 साल की थी। तो तब उन्होंने अपने सुनने की शक्ति 95 प्रतिशत खो दी थी। लेकिन सौम्या ने इसे अपनी कमजोरी नहीं समझा। बल्कि इसे इग्नोर करके दिल्ली के “नेशनल लॉ स्कूल” में आगे की पढ़ाई के लिये दाखिला ले लिया। लेकिन सौम्या ने लॉ के अंतिम वर्ष में यूपीएससी की परीक्षा देने का सोचा और पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास करके एक सफल आईएएस ऑफिसर बनी। जब सौम्या ने यूपीएससी की परीक्षा पास की तब उस समय उन्हें 102 डिग्री फीवर था। लेकिन सुनने की क्षमता खोने वाली 23 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में आईएएस ऑफिसर बनना किसी मोटिवेट से कम नहीं है।
ध्यान से चुने स्टडी मैटेरियल
आईएएस ऑफिसर सौम्या शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया की जब भी कोई छात्र यूपीएससी की तैयारी करता है तो उसे अपने सोर्सेस का चयन बड़ी सावधानी से करना चाहिए। हर टॉपिक को अलग अलग किताबों से पढ़ना चाहिए और हो सके तो पढ़ाई के दौरान जरूरी नोट्स तैयार करें जों आपकी परीक्षा के दौरान काम आएंगे।