जैसा कि आप सब जानते ही है कि केंद्रीय सरकार भारतीय रेलवे सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क रहती है। इसके बावजूद भी हर साल रेल दुर्घटना कि खबर अक्सर हमें देखने और सुनने को मिल ही जाते है। इसी लिये इस कदम को देखते हुए भारत सरकार ने हाल ही में 28 अक्टूबर 2022 से देशभर में सुरक्षा अभियान शुरू किया है। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे भारतीय रेलवे का मेगा सेफ्टी ड्राइव आज से शुरू। चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से
देशभर में आज से शुरू हुआ सुरक्षा अभियान
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की भारत सरकार ने हाल ही में 28 अक्टूबर 2022 से देशभर में सुरक्षा अभियान शुरू किया है। जिसके तहत रेल मंत्रालय ने जोनल रेलवे को अचल संपत्तियों, लोकोमोटिव और रोलिंग स्टॉक में अगर किसी भी प्रकार की समस्याएं आती है तो उसे तुरंत ठीक किया जाये। इसके लिये भारत सरकार ने देशभर के रेल विभाग को निर्देश जारी किये है की जोनल रेलवे के सभी अधिकारी सुरक्षा से जुड़ी तमाम चीजों पर नजर रखी जाये और बारीकी से निरीक्षण किया जाये। इसके लिये भारत सरकार ने 28 अक्टूबर 2022 से देशभर में सुरक्षा अभियान शुरू किया है।
भारत सरकार की तरफ से रेलवे कर्मचारीयों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
भारत सरकार ने अपने अभियान में कहा गया है की प्रत्येक डिवीजन में सेफ्टी ड्राइव के दौरान रोजाना प्रत्येक दिन रेलवे विभाग के अधिकारी निरीक्षण का दौरा जरूर करें। इसके अलावा डिवीजनों के सभी वर्गों का निरीक्षण डीआरएम/एडीआरएम द्वारा किया जाना अनिवार्य है। इसके अलावा कहा गया है की देशभर के हर रेलवे विभाग के अधिकारी रेलवे पटरियों को भी रोजना एक बार निरीक्षण के लिये जाना अनिवार्य होगा साथ ही स्टेशनों पर औचक जांच करना भी जरूरी है। इसके अलावा रेलवे स्टाफ और अन्य ऑपरेटिंग स्टाफ को सतर्क और अपनर काम में ईमानदारी के लिये भारत सरकार की तरफ से प्रोत्साहित किया जाएगा।