मनोरंजन न्यूज़वायरल न्यूज़

चीन की छात्रा से भारतीय टीचर को हो गया प्यार दोनों नें रचाई शादी, विडियो हुआ वायरल

आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी प्यारी सी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे जों चीन और भारत के दो कपल के बीच की लव स्टोरी है। जहाँ एक तरफ भारत और चीन के बॉर्डर में तनाव का मौहोल चल रहा है। वहीं एक लव स्टोरी सबको अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। जों इन दौरान हाल ही में सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। तो चलिए जानते है इस लव स्टोरी के बारे में

Indian teacher fell in love with Chinese student, both got married, video went viral

चीन की छात्रा को हुआ भारतीय मुल्क के लड़के से प्यार

आज हम आपको भारत के राज्य छत्तीसगढ़ के रहने वाले लोकेश और चीन देश की रहने वाली हाऊ जोंग के बीच की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे। लोकेश छत्तीसगढ़ के रहने वाले है तो वहीं हाऊ जोंग हमारे पडोसी देश चीन की रहने वाली है। हाल ही में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसमें लोकेश ने अपनी प्रेमी  कहानी का जिक्र किया है। लोकेश ने वीडियो में बताया की वह छत्तीसगढ़ के रहने वाले है और 4 भाई-बहन है। उनके पिता पेशे से एक किसान है।

लोकेश बताते है की उन्हें शुरू से ही योग में दिलचस्पी थीं और वो एक योगा टीचर बनना चाहते थे। जिसके लिये उन्हें हरिद्वार के योग इंस्टिट्यूट में दाखिला लेना था। लेकिन घर की आर्थिक हालत ख़राब होने की वजह से वो दाखिला नहीं ले सके। लेकिन उनके दोस्तों की मदद से उन्होंने बाद में हरिद्वार के योग इंस्टिट्यूट में दाखिला के लिया और वहां से योग में उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की।

दोनों के बीच हुआ था ब्रेकअप

लोकेश अपनी बात जारी रखते हुए बताते है की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक दिल्ली में नौकरी की और बाद में वो चीन चले गए जहाँ एक योग टीचर की जरूरत थीं। इसी दौरान उनकी क्लास में एक लड़की योग सिखने आती थी और उनका नाम हाऊ जोंग था। हाऊ जोंग उन्हें दिल दे बैठी और हाऊ जोंग ने ही उन्हें प्रोपोज भी किया। हालांकि लोकेश बताते है की एक बार हम दोनों के बीच ब्रेकअप भी हो गया था। क्यूंकि हाऊ जोंग काफी झगड़ालू और झगड़ा करती थीं। इसलिए वो अपने देश आ गए थे। लेकिन भारत आने के बाद हाऊ जोंग ने उन्हें काफी मिस किया और उन्हें लगातार मैसेज और कॉल करने लगी। आखिरकार दोनों ने शादी कर ली और आज दोनों के एक प्यारा सा बेटा भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button