लेटेस्ट न्यूज़

Jio Free Recharge: बिना कोई रिचार्ज के जिओ फ्री में दें रहा हैं अनलिमिटेड कॉल, डाटा, जल्दी करें

आज के समय करोड़ों की संख्या में जियो के उपभोक्ता मौजूद है। आप में से बहुत से लोग उन्हीं उपभोक्ता में से एक होंगे और आप हर महीने अपने जियो के प्लान को रिचार्ज करते होंगे। लेकिन आज हम आपको जियो के कुछ ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे। जिसमें आपको फ्री में सिम के साथ अनलिमिटेड कालिंग से लेकर फ्री में इंटरनेट डाटा मिल जाता है साथ ही इसमें आपको रिचार्ज करने की भी जरूरत नहीं होंगी। तो चलिए जानते है जियो के नये प्लान के बारे में

Jio 599 Postpaid Plan

जिओ ने अपना 599 रुपये का पोस्टपेड प्लान जारी किया है। अगर आप इस प्लान को खरीदते है तो जियो आपको इस प्लान में एक सिम के साथ दूसरा सिम बिलकुल मुफ्त देता है। जिससे जियो कंपनी आपसे दूसरे सिम के लिये किसी भी तरह का कोई भुगतान नहीं लेता है। जियो के इस प्लान में आपको जों दूसरा सिम फ्री में मिलता है। उसमें आपको अनलिमिटेड कालिंग से लेकर फ्री का इंटरनेट डाटा मिलता है साथ ही आपको जियो के दूसरे वाले सिम में 100 मैसेज रोजाना के फ्री में मिल जाते है। आपको हम बताना चाहेंगे की जियो के इस नये प्लान में आपको दूसरे सिम के साथ Netflix, Amazon Prime का OTT Subscription भी फ्री में मिलता है। जिसका आप भरपूर फायदा उठा सकते है।

Also Check: Homemade AC: मात्र 500 रुपये से करें अपने घर को कूल, इस घरेलु जुगाड़ से बनायें पॉवरफुल AC

Jio 799 Postpaid Plan

अगर आप जिओ के कस्टमर बनना चाहते है तो जियो ने अपना 799 रुपये का पिस्टपेड प्लान जारी किया है। जिसके मुताबिक जियो आपको इस प्लान में 2 सिम फ्री में देता है और आपको जानकार हैरानी होंगी की जियो के इन दोनों सिम में आपको अनलिमिटेड कालिंग से लेकर फ्री का इंटरनेट डाटा मिलता है साथ ही आपको जियो के दोनों सिम में 100 मैसेज रोजाना के फ्री में मिलते है। इसके अलावा आपको इन दोनों जियो के सिम में 150 GB का इंटरनेट डाटा भी फ्री में मिल जाता है। यानी की आपको इस प्लान में जियो के दोनों सिम को रिचार्ज करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी और आप इस ऑफर का भरपूर फायदा उठा सकते है।

Also Check: Old Coin Sell 2023: 5 रुपये के इस पुराने नोट को बेचने पर मिलेंगे 20 लाख रूपये, ऑनलाइन जल्दी बेचे ऐसे

Jio 999 Postpaid Plan

हाल ही में जियो ने अपना नया 999 रुपये का पोस्टपेड प्लान जारी किया है। जिसमें जियो आपको इस प्लान में 3 सिम फ्री में देता है। जियो के इन तीनो सिम में आपको फ्री में आपको अनलिमिटेड कालिंग मिल जाती है साथ ही आपको जियो के इन तीनो सिम में कुल 200 GB तक का इंटरनेट डाटा फ्री में मिल जाता है। इसके अलावा आपको इन तीनो सिम में Netflix, Amazon Prime का OTT Subscription भी फ्री में मिलता है। जिसका आप भरपूर फायदा उठा सकते है। जों आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

Important Links

Google NewsClick Here
Latest NewsClick Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button