पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल को कौन नही जनता हैं इनके गानों के दीवानें सभी युवा हैं और यह युवा पीढ़ी के दिलो में राज करते हैं | लेकिन बॉलीवुड के इस मशहूर सिंगर को लेकर बुरी खबर आरही हैं | खबर हैं की जुबिन सीढियों से निचे गिर गये हैं और उनकी हालात गंभीर हैं और उन्हें अस्पताल में लेकर भर्ती कराया गया हैं | आइये जानतें हैं कैसे हुआ हैं जुबिन नौटियाल का एक्सीडेंट और कैसे वह सीढियों से गिर गये हैं पूरी जानकारी |
जुबिन नौटियाल के एक्सीडेंट के बाद फैन्स में मायूशी का हाल
4 साल की उम्र में म्यूजिक सीखने की शुरुआत कर देने वालें जुबिन आज बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर सिंगरों में से एक हैं | इनके फैन्स की तादाद करोड़ों में बता दें की जुबिन नौटियाल के फैन्स सिर्फ भारत में ही नही बल्कि विदेशो में हैं |
जुबिन नौटियाल बॉलीवुड गानों के साथ ही भक्ति गीत भी गातें और इनकी हिंदी गानों को तो लगभग सभी युवा सुनते हैं | और यह वर्तमान के युवा जनरेशन के दिलों में छायें रहते हैं | लेकिन जुबिन नौटियाल के सीढी से गिरने की बात सुनकर फैन्स में काफी उदासी देखने को मिल रही हैं |
ऐसे हुआ पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल का दुर्घटना
ताजा न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक जुबिन गुरुवार को एक दुर्घटना में घायल हो गये | एक इमारत के सीढी से गिरने के बाद सिंगर जुबिन नौटियाल के केहुनी टूट गई, उनकी पसलियाँ टूट गई और उसके सिर में भी चोट लगी हैं | दुर्घटना के बाद सिंगर को तुरंत मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया | बता दें की हाल ही सिंगर जुबिन नौटियाल की न्यू गीत “तू सामने आयें” रिलीज़ हुआ हैं |