लेटेस्ट न्यूज़

Khad Price: किसानों के लिए खुशखबरी कम हो गए खाद के रेट, जाने यहाँ से खाद के नये दाम

जैसा की आप सब जानते ही है देश में रह रहे गरीब तपके के लोग और किसानो के लिये सरकार एक से बढकर एक योजनाओं का ऐलान करती ही रहती है। ताकी गरीब और किसान वर्ग के लोग किसी भी योजनाओं से वंचित ना रह जाये और सरकार द्वारा इन योजनाओं का लाभ उठा सके। इसी को देखते हुए देशभर में रह रहे किसानो के लिये एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय सरकार की तरफ से देशभर के किसानो की खेतो के लिये DAP और UREA खाद के ररेट में काफी कमी कर दी है। जानते है इसके बारे में विस्तार से

Khad Price

देशभर में रह रहे किसानों के लिये खुशखबरी! सरकार ने कम किये DAP और UREA का रेट

आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की देशभर में रह रहे किसानों के लिये केंद्रीय सरकार की तरफ से जिन किसानो की खेती है और वो अपनी जमीन पर खेती करते है। तो उन सभी किसानों को खेती करने के लिये सरकार की तरफ से खाद के रेट में काफी कमी का ऐलान किया गया है। हाल ही में केंद्रीय सरकार ने ऐलान किया है की देशभर में किसानो को अपनी खेती पर खेती करने के लिये DAP और UREA खाद खरीदने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है।

किसानो को DAP और UREA खाद को मंहगी दर पर दुकानों से खरीदना पड रहा है। जो किसान मजबूरी में खरीद रहे है और अधिकतर किसान मॅहगी खाद को खरीद नहीं पा रहा है। जिससे देश के अधिकतर किसानों के अंदर आक्रोश का मौहोल है। इसलिए केंद्रीय सरकार ने इसे देखते हुए DAP और UREA खाद की नयी लिस्ट जारी की है। जिससे किसान भाई लोग अपने नजदीकी खाद्य सेवा विभाग की सहायता से खाद को कम कीमत पर खरीद सकते है।

DAP और UREA के नये रेट इस प्रकार है।

आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की केंद्रीय सरकार की तरफ से नयी लिस्ट जारी कर दी है। जिसके तहत DAP की 50 किलो की एक बोरी खरीदने के लिए देशभर के किसानो को केवल 1300 रूपए का खर्च उठाना होगा और वहीं बात करें यूरिया की तो UREA की 50 किलो की एक बोरी खरीदने के लिए किसानों को अपनी जेब से 256 रूपए जमा करने होंगे। अब किसानो को DAP और UREA खरीदने के लिये किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा और किसान भाई लोग अपनी खेती अच्छे से कर पाएंगे और एक खेती करके एक अच्छी फसल पैदा कर पाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button