आज के समय में क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे भारतीय टीम के मजबूत खिलाडी ओर महत्वपूर्ण खिलाडी विराट कोहली की। जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही T20 वर्ल्ड कप में किया ऐसा कमाल की देखते रह गयी पाकिस्तान टीम और दर्शक
जैसा की आपको पता ही है की T20 वर्ल्ड कप शुरू हो गया है जिसमें हर टीम अपनी तरफ से पूरी तरह से तैयार है और हर मैच के लिये हर टीम के प्लेयरों ने कमर भी कस ली है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर 2022 को पहले T20 वर्ल्ड कप में अगर कोई हीरो रहा है। तो वो है भारतीय टीम के सबसे मजबूत और भरोसेमंद प्लेयर विराट कोहली की। जिन्होंने मैच में अपने चौको और छक्कों की लड़ी लगा दी और मैच का रुख ही बदल कर रख दिया।
भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बैटिंग का दिया न्योता
भारत टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतते हुए पाकिस्तान को बैटिंग करने का न्योता दिया। पाकिस्तान ने बैटिंग खेलते हुए अच्छी शुरुवात नहीं की और पाकिस्तान ने 4 ओवर से पहले ही अपने दोनों ओपनर को खो दिया था और 15 ओवर आते-आते पाकिस्तान टीम के 15 ओवर पर 6 विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी थी। लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान के दो प्लेयर शाह महसूद के 52 रन और अहमद के 51 रन की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 159 रन का लक्ष्य भारत के आगे रख दिया।
5⃣0⃣-run stand! 👏 👏
A solid half-century partnership between @imVkohli & @hardikpandya7! 👌 👌#TeamIndia 83/4 after 13 overs.
Follow the match▶️ https://t.co/mc9usehEuY #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/4I04FbSPnt
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 53 गेंद में ताबड़तोड़ 82 रन मारे
जवाब में उतरी भारतीय टीम की भी शुरुवात बेहद ही ख़राब रही और भारत ने अपने ओपनर कप्तान रोहित शर्मा और केअल राहुल के साथ-साथ सूर्य कुमार और अक्षर पटेल को भी जल्द ही गवा दिया था। लेकिन अगर इस मैच का कोई हीरो रहा तो वो थे विराट कोहली और हार्दिक पंड्या। जिन्होंने मिलकर ताबड़तोड़ बालेबाजी की और भारत को जीत की दहलीज में लाकर खड़ा कर दिया। इस मैच में हार्दिक पंड्या ने जहाँ 37 बॉल पर 40 रन की पारी खेली। जों टीम के लिये काफी महत्वपूर्ण था। तो वहीं विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 53 गेंद में ताबड़तोड़ 82 रन ठोक दिए। जिसमें विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 चौकों और 4 छक्कों मारकर टीम को खास जीत दिलाई जों इस मैच को काफी समय तक यादगार बनायेगा।