Kotak Kanya Scholarship 2022 कोटक कन्या स्कॉलरशिप योजना में छात्रों को मिलेगा 1.5 लाख रूपये का स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन

Kotak Kanya Scholarship 2022: भारत बहुत बड़ी जनसँख्या वाली देश हैं और इस देश में सभी तरह के गरीब और आमिर लोग रहते हैं. भारत सरकार भारत के छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए छात्रों के लिए नई-नई स्कॉलरशिप योजना लेकर आती रहती हैं ताकि इन स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्रों स्कॉलरशिप राशी मिले और छात्र अपना पढाई अच्छे कर सके. कोटक महिंद्रा ग्रुप कम्पनी द्वारा Kotak Kanya Scholarship 2022 की गई हैं. जिसका लाभ सीधे-सीधे छात्रों को मिलेगा. इस आर्टिकल में कोटक कन्या स्कॉलरशिप योजना के बारें में जैसे, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, लाभ, आवश्यक दस्तावेजो एवं आवेदन कोटक कन्या स्कॉलरशिप आवेदन प्रक्रिया आदि के बारें में विस्तार रूप से बताई गई हैं. इसलिए Kotak Kanya Scholarship Yojana 2022 के लिए इच्छुक उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |

Kotak Kanya Scholarship

Kotak Kanya Scholarship 2022

यह कोटक महिंद्रा समूह की कंपनियों की शिक्षा और आजीविका पर एक सहयोगी परियोजना हैं, जिसके साथ Kotak Education Foundation- Kotak Kanya Scholarship योजना कार्यान्वित किया जा रहा हैं. इस स्कॉलरशिप के माध्यम से समाज के वंचित वर्गो के मेधावी छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वे 12वी कक्षा उतीर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके |

Kotak Kanya Scholarship Overview

Post NameKotak Kanya Scholarship 2022
AuthorityEducation & Livelihood of Kotak Mahindra Group companies
Article TypeScholarship
Benefits1.5 Lakh Scholarship Amount Per Year
Open ForGirl Students Across India.
Who Can Apply12th pass girl student who passed with 85% marks
Apply ModeOnline
Last Date For Apply30-Sep-2022
Official Websitewww.kotak.com

Kotak Kanya Scholarship Eligibility

यदि आप कोटक कन्या स्कॉलरशिप योजना 2022 में आवेदन करना चाहते हैं तो उसके पहले इस स्कॉलरशिप के पात्रता के बारें में जरुर जान लें:-

  • यह स्कॉलरशिप पुरे भारत के छात्रा के लिए लिए हैं |
  • वैसे छात्राएं जो इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, आर्किटेक्चर, डिजाइन, एकीकृत एलएलबी, आदि जैसे पेशेवर शैक्षणिक गतिविधियों के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों (एनएएसी मान्यता प्राप्त / एनआईआरएफ रैंक) से प्रथम वर्ष के स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया है |
  • अभ्यार्थी 12वी बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत या अधिक अंक या उसके समकक्ष CGPA प्राप्त किये होने चाहिए |
  • अभ्यार्थी के परिवार का वार्षिक आएं 3,20,000 या उससे कम होने चाहिए |
  • कोटक महिन्द्रा ग्रुप, कोटक एजुकेशन फाउंडेशन में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चे कोटक कन्या स्कॉलरशिप में आवेदन के पात्र नही हैं |

Kotak Kanya Scholarship Benefits

कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2022 में प्रत्येक चयनित अभ्यार्थी को स्नातक पाठ्यक्रम/ डिग्री पूरा होने तक 1.5 लाख रूपये प्रति वर्ष छात्रवृति के रुप में दिए जाएंगे. इस स्कॉलरशिप राशी का उपयोग केवल शैक्षणिक खर्चो को कवर करने के लिए किया जा सकता हैं. जिसमे टयूसन फीस, छात्रावास शुल्क, (काल ऑन-कैंपस छात्रावास के लिए लागू), इन्टरनेट, लैपटॉप, किताबे और स्टेशनरी शामिल हैं |

Important Documents For Kotak Kanya Scholarship

  • Students Aadhaar Card
  • 12th Marksheet
  • Fee Structure
  • Bonafide Student Certificate/ Letter from College
  • College Seat allotment documents
  • Income Proof Certificate of Parents
  • Bank passbook
  • Passport Size Photo
  • Email Id Etc.

How to Apply For Kotak Kanya Scholarship Form 2022

  • कोटक कन्या स्कॉलरशिप योजना 2022 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को www.buddy4study.com के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इस वेबसाइट पर स्कॉलरशिप सेक्शन में Kotak Kanya Scholarship 2022 का विकल्प मिलेगा उसपे क्लिक करना होगा |
  • और फिर एक नया पेज खुलेगा यहाँ इस स्कॉलरशिप के बारें सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढना हैं और फिर Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आवेदक को अपने ईमेल या फ़ोन नंबर से लॉग इन होना होगा. उसके बाद Kotak Kanya Scholarship 2022 Application Form पर रीडायरेक्ट दिया जायेगा |
  • उसके बाद Start Application के विकल्प पर क्लिक करना होगा और फिर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा. फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा |
  • और फिर आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करना होगा |
  • उसके बाद आवेदन को सबमिट करना होगा और फिर आवेदन प्रिंट कर लेना हैं |

FAQ Kotak Kanya Scholarship 2022

What is Kotak Kanya Scholarship 2022?

Kotak Kanya Scholarship has been started by Kotak Mahindra Group companies. Under this scholarship, amount is provided to the girl students of India.

Who can apply for Kotak Kanya Scholarship?

In this scholarship, those girl students can apply who have passed class 12th with 85% or its equivalent marks.

How much amount is given in Kotak Kanya Scholarship?

Students selected in Kotak Kanya Scholarship 2022 get Rs 1.5 lakh per year.

What is the last date to apply for Kotak Kanya Scholarship 2022?

The last date to apply for this scholarship has been fixed as 1st September, 2022.

2 thoughts on “Kotak Kanya Scholarship 2022 कोटक कन्या स्कॉलरशिप योजना में छात्रों को मिलेगा 1.5 लाख रूपये का स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन”

Leave a Comment