आप मे से काफी लोगों ने LIC के बारे मे तो जरूर सुना होगा। जिसका मतलब होता है “लाइफ इन्शुरेन्स कवर”। जिसके तहत व्यक्ति हर महीने या साल भर एक लिमिट पीरियड तक पौलिसी भरता है और जब उस व्यक्ति की किसी कारणवश मौत हो जाती है तो उसके परिवार वालो को LIC की तरफ से एक साथ काफी पैसे मिलते है। जिससे उसके परिवार वाले उसके बिना अपनी आगे की जिंदगी अच्छे से गुजार सके। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे LIC की तरफ से LIC धन वर्षा योजना – 2022 लागू किया गया है। इस योजना के तहत व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके परिवार वालो को मृत्यु व्यक्ति के निवेश पर 10 गुना तक पैसा मिलेगा। जानते है इस योजना के बारे मे विस्तार से
LIC धन वर्षा योजना – 2022 के तहत मिलेगा 10 गुना तक पैसा
इस साल की दिवाली के बाद LIC अपने ग्राहकों के लिये और नये ग्राहकों के लिये एक ऐसी योजना लेकर आयी है जों आपके लिये काफी फायदे का शौदा हो सकता है। इस योजना का नाम है LIC धन वर्षा योजना – 2022। जिसके तहत निवेशक को उसके निवेश पर 10 गुना तक पैसा मिलता है। लेकिन ये पैसा उसके परिवार वालो को उसकी मृत्यु होने पर मिलेगा।
LIC धन वर्षा सिंगल प्रीमियम योजना क्या है?
LIC धन वर्षा योजना – 2022 सिंगल प्रीमियम योजना के तहत यह एक सिंगल प्रीमियम है। इस योजना के तहत अगर किसी निवेशक की किसी कारणवश मौत हो जाती है तो इस पॉलिसी के तहत उसके परिवार वालो को उसके जाने के बाद LIC की तरफ से आर्थिक मदद की जाएगी और इसके लिये उसके परिवार वालो को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही इस पॉलिसी मे निवेश करने वाले निवेशकों को डबल एकमुश्त भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जायेगी।
LIC धन वर्षा योजना का प्लान कैसे खरीदे?
आपकी जानकरी के लिये हम आपको बता दे की आप इस योजना को ऑनलाइन के माध्यम से नहीं खरीद सकते है। इस योजना को आपको ऑफलाइन ही खरीदकर इस योजना का लाभ प्राप्त करना होगा। इसके लिये आपको अपने क्षेत्र के LIC के ऑफिस मे जाकर ऑफलाइन इस योजना के लिये आवेदन करना होगा। ताकि आप जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठा सके और अपनी मृत्यु के बाद पीछे अपने परिवार वालो के लिये एक अच्छी धन राशि उनके लिये छोड़ के जा सके।
LIC धन वर्षा योजना मे कितने विकल्प चुनने के ऑप्शन है?
आपको हम बता दे की “LIC धन वर्षा योजना – 2022” मे दो विकल्प चुनने के ऑप्शन है। पहला निवेशक के जमा की गयी राशि पर 1.25 गुना रिटर्न्स मिलता है। यानी की अगर किसी व्यक्ति ने 20 लाख रूपए की सिंगल प्रीमियम खरीदा है। तो उस व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद उसके परिवार वालो को 25 लाख रुपये का गारंटीड एडिशनल बोनस मिलेगा। लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है की इन पैसों को LIC कंपनी केवल उसी व्यक्ति को ये पैसे देगी। जिसको मृत्यु व्यक्ति ने अपना नॉमिनी बनाया होगा। इसके अलावा ये पैसे LIC की तरफ से किसी को नहीं दिये जायेगे।
अगर बात करें इस योजना के दूसरे विकल्प की तो इस विकल्प के अनुसार इसमे निवेशक की मृत्यु के बाद उसके परिवार वालो को LIC की तरफ से उसके निवेश पर 10 गुना रिस्क कवर दिया जाएगा। यानी की मान लीजिये अगर किसी व्यक्ति ने 20 लाख रूपए का सिंगल प्रीमियम खरीदा है। तो उस व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद उसके परिवार वालो को 2 करोड़ रुपये का रिस्क कवर दिया जाएगा। लेकिन इसमें भी ये बात ध्यान रखने वाली है। की इन पैसों को LIC कंपनी केवल उसी व्यक्ति को ये पैसे देगी। जिसको मृत्यु व्यक्ति ने अपना नॉमिनी बनाया होगा। इसके अलावा ये पैसे LIC की तरफ से किसी को नहीं दिये जायेगे।
LIC Dhan Varsha Minimum Age कितना होना चाहिए
आपको बता दें की एलआईसी धन वर्षा योजना 15 साल की पालिसी के लिए न्यूनतम आयु 3 साल हैं जब्नकी 10 साल की पालिसी अवधी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 8 साल हैं |