आज जे समय महंगाई की मार हर जगह है। फिर घर की रसोई हो या फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में हर महीने की बढ़ोतरी। हर कोई इस बढ़ती महंगाई से परेशान है। आम जनता इस महंगाई की वजह से पिसती जा रही है। अभी महंगाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। तो मदर डेयरी ने इस साल 5वीं बार अपने दूध के दामों में प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी की है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से
मदर डेयरी नें बढ़ाये दूध के दाम! आम जनता की जेब में एक और महंगाई की मार
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की मदर डेयरी दिल्ली और दिल्ली के आस-पास के इलाकों में लगभग 30 लाख से अधिक लीटर का दूध बेच देती है। आपको जानकार हैरानी होंगी की मदर डेयरी ने इसी साल लगभग 5वीं बार अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है और इस साल इन पांचो बढ़ोतरी को मिलकर 9 रूपए की बढ़ोतरी मदर डेयरी ने अपने दूध में की है। लेकिन अब मदर डेयरी के दूध लेने वाले ग्रहको को मदर डेयरी की तरफ से एक और झटका लग गया है।
क्यूंकि मदर डेयरी ने अपने दूध में फिर से 2 रूपए प्रति लीटर के दर पर दाम बढ़ाये है। इसकी घोषणा खुद मदर डेयरी ने 26 दिसंबर 2022 सोमवार के दिन की है। मदर डेयरी ने दिल्ली और दिल्ली के आसपास एनसीआर इलाकों में अपने दूध के दामों में 2 रूपए प्रति लीटर बढ़ाये है। यह कीमतें 27 दिसंबर 2022 से लागू हो चुकी है। जों आम जनता की जेब में एक और बोझ बढ़ गया है।
ये भी देखें: मदर डेयरी नें बढ़ाये अपने दूध के दाम, यहाँ देखें ताजा रेट
मदर डेयरी के दूध के नये दाम
आपको हम बताना चाहेंगे की जहाँ मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध पहले 64 रूपए प्रति लीटर की दर से मिलता था। अब ग्रहको को यहीं दूध 66 रूपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा। तो वहीं जहाँ टोंड दूध पहले 51 रूपए प्रति लीटर की दर से मिलता था। अब ग्रहको को टोंड दूध 53 रूपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा। इसके अलावा डबल टोंड का दूध ग्राहकों को 27 दिसंबर 2022 मंगलवार से मदर डेयरी पर 47 रूपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा।
अब लोगों को यहीं डर सता रहा है की जैसे मदर डेयरी ने अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। कहीं अमूल भी अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी ना कर दे। हालांकि अमूल कंपनी के प्रबंध निधेशक आर. एस सोढ़ी ने कहा है की अभी कंपनी ने इसके ऊपर कोई फैसला नहीं लिया है और अभी अमूल के उत्पादक से लेकर दूध के दामों में बढ़ोतरी की कोई इरादा नहीं है।
मदर डेयरी नें दिल्ली के आस-पास इलाकों में अपने दूध के दामो में 2 रूपये प्रति लीटर बढाया हैं | मदर डेरी के लगभग सभी प्रकार दूध जैसे फुल क्रीम, टोकन दूध आदि पर 2 रुपया दाम बढ़कर दिनांक 27 दिसम्बर, 2022 से मिल रहा हैं |