My Story: मां और बेटी का एक ही युवक पर आया दिल, दोनों नें बना लिए संबंध, उसके बाद हुआ कांड…
आपने अपने जीवन में बहुत सी कहानियों के बारे में सुना होगा। लेकिन आज हम आपको सच्ची घटना पर आधारित एक ऐसी कहानी बताएंगे। जिसे सुनकर आप विचलित हो जाओगे। जहां एक प्रेमी के संबंध मां और उसकी बेटी से थे और और तीनों ने मिलकर घर के मुखिया को मारकर उसके शव को घर के आंगन में ही दफना दिया। तो चलिए जानते हैं आखिर कब और कहाँ घटित हुई या घटना।
माँ और बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला घर के मुखिया को
बिहार राज्य के भागलपुर जिले के सन्हौला थाना में एक अजीबो गरीब घटना सामने आयी है। जहाँ एक युवक को एक महिला और उसकी बेटी से प्यार हो जाता है और युवक माँ और उसकी बेटी से शारीरिक संबध भी बना लेता है। जब इसकी भनक महिला के पति को चलती है। तो तीनो मिलकर महिला के पति को मार डालते है और घर के आंगन में ही उसके शव को दफना देते है।
Also Check: My Story: मेरी बहन नें जिससे शादी की वो रह चूका हैं मेरा पहला बॉयफ्रेंड
सूत्रों के अनुसार बिहार राज्य के भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र की एक घटना इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जहाँ कैलू दास (35 वर्ष) अपनी पत्नी सरिता देवी, बेटी जूली के साथ छोटी सी किराने की दुकान चलाते थे। जबकि बेटा दयानंद कुमार बांका जिले के रजौन में रहकर खलासी का काम करता है। दूकान पर रोजाना ग्राहक आते थे। इन्ही ग्राहकों में से एक दिनेश यादव नाम का सख्श अक्सर दूकान में रोजाना आता था और धीरे-धीरे दिनेश को सरिता देवी से और फिर उसके बाद उसकी बेटी जुली से प्यार हो जाता है और दिनेश सरिता देवी और उसकी बेटी जुली से संबध बना लेता है। जब एक बार कैलू दास ने अपनी पत्नी सरिता देवी को दिनेश यादव के साथ संबध बनाते हुए पकड़ लिया। तो सरिता देवीं और उसकी बेटी जुली ने दिनेश यादव के साथ मिलकर कैलू दास को मार डाला और उसके शव को घर के आंगन में ही दफना दिया।
Also Check: चाणक्य नीति: महिलाएं ऐसी पुरुषो के पास दौड़कर चली आती है, जो इस काम के लिए हमेशा रहती हैं तैयार
घर पर पिता नहीं मिलने पर बेटे ने कराई पुलिस थाने में पिता की गुम होने की रिपोर्ट दर्ज
सोमवार को कैलू का बड़ा बेटा दयानंद कुमार जब घर आया तो उसने अपने पिता को घर पर नहीं देखा। काफी ढूंढ़ने के बाद भी जब पिता नहीं मिले तो दयानंद ने पास के पुलिस थाने में अपने पिता की गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जब पुलिस में इसकी छानबिन शुरू की तो पुलिस को आंगन से बदबू आने की शिकायत मिली। पुलिस ने जमीन खोदकर दयानंद के पिता कैलू यादव की लाश को बाहर निकला। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला, उसकी बेटी और दोनों के प्रेमी दिनेश यादव को धर दबोच। जब पुलिस की सख़्ती से आरोपी से पूछताज़ की तो तीनो ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
Also Check: My Story: अपने ही सास और ससुर को चाय में नींद की गोली देकर प्रेमी संग भागी बहु, कर दी तिजोरी भी खाली