लेटेस्ट न्यूज़

My Story: पापा नहीं होते थे घर, मम्मी के रूम में घुसते थें अंकल, फिर आती थी आवाजें

परिवार की खुशहाली सबसे बड़ी सम्पति कहा जाता है। मतलब की परिवार में अगर सब सही चल रहा है और सब खुश है तो इसे बड़ी सम्पति कुछ नहीं हो सकती है। लेकिन अगर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो या फिर कुछ गलतियां हो। तो इसका असर सीधा उनके बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य में पड़ता है। हाल ही में एक चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा हैं। जिसमें एक 13 साल की मासूम बच्ची ने अपनी माँ के काले कारनामें की पोल खोल के रख दी और जिसने भी इसके बारे में सुना वो दंग रह गया। तो चलिए जानते है क्या है ये मामला और 13 साल की इस मासूम बच्ची ने ऐसा क्या देखा जों उसने अपनी माँ के काले कारनामें की पोल खोल के रख दी। जानते है इसके बारे में विस्तार से

Father was not home uncle used to enter mother's room then voices used to come

13 साल की मासूम ने खोले अपनी माँ के काले कारनामों के राज

हाल ही में इन दिनों एक सच्ची घटना पे आधारित एक कहानी सोशल मीडिया में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें एक 13 साल की बच्ची ने अपनी माँ के काले कारनामें के राज खोल कर रख दिये। बच्ची ने एक काली डायरी में अपनी माँ के खिलाफ इतना कुछ लिखा की जिसने भी इस डायरी को पड़ा उसके होश उड़ गये। 13 साल की इस बच्ची ने काली डायरी में लिखा की करोना काल में जब स्कूल बंद थे। तो उन्हें घर से ही ऑनलाइन क्लास लेनी होती थी।

उस दौरान पापा ऑफिस जाते थे और हम घर पर रह कर ऑनलाइन क्लास लेते थे। पापा के ऑफिस जाने के बाद एक अंकल हमारे घर आते थे और वह मम्मी के रूम पर चले जाते थे और कुछ देर बाद मम्मी के रूम से बाहर आकर चले जाते थे। मम्मी के रूम से अजीब सी आवाजें आती थी और ये सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहा।

सुहागरात वाली बात दूल्हे ने सुहागरात के दिन जब उठाया पत्नी का घूँघट निकली चीख, जानिए आखिर क्या हुआ

एक दिन जब मैं किचन में पानी पिने गयी तो मम्मी के रूम से अजीबो-गरीब आवाजे आ रही थी। मम्मी के रूम का दरवाजा खुला हुआ था। मैंने देखा की मम्मी चिल्ला रही थी और अंकल को बोल रही थी बस करो अब। मेरे पति आने वाले होंगे। अपनी बात जारी रखते हुए 13 साल की इस बच्ची ने लिखा की मैं उस दौरान काफी सहम सी गयी थी और इस बारे में किसी से बोल भी नहीं पायी।

माता-पिता को अपने बच्चों से पूछने चाहिए उनके मन की बात

दरसल बच्चों का मन काफी कोमल होता है और अगर वह किसी गलत चीज को एक बार अपनी आँखों से देख लेते है। तो वह उनको जिंदगी भर याद रहता है और वह उस चीज को कभी नहीं भूलते और ना ही अपने मन और दिमाग से निकाल पाते है। इसलिए हर माता-पिता को विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए की वह कुछ ऐसा गलत काम ना करें जिससे उनके बच्चे के दिमाग में इसका गहरा असर देखने को मिले। हर माता-पिता को अपने बच्चों से उनके दिल की बात पूछनी चाहिए और हर बच्चे को भी अपने माता-पिता से अपने मन की बात शेयर करनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button