आपने अक्सर बहुत सी कहानियों को सोशल मीडिया में माध्यम से सुनी होगी। जिसे सुनकर या तो आप हैरान हो जाते होंगे या फिर आपकी हंसी छुट जाती होंगी। लकिन आज हम आपको उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक ऐसी सच्ची घटना के बारे में बताएंगे। जिसे सुनकर आपके पेरों के तले ज़मीन खिसक सी जायेगी। जहाँ एक बहु ने अपने ही सास और ससुर की चाय में नींद की गोली मिलाकर अपने प्रेमी के संग फरार हो गयी और साथ में घर की तिजोरी में रखे पैसे और जेवरात लेकर भी फरार हो गयी।
महिला ने अपने सास और ससुर की चाय में मिलायी नींद की गोली! प्रेमी संग हुई फरार
हाल ही में सोशल मीडिया में एक खबर इन दिनों काफी वायरल ही रही है जों उत्तर प्रदेश राज्य के शाहजहांपुर की बताई जा रही है। जहाँ एक बहु ने अपने ही सास और ससुर की चाय में नींद की गोली मिलाकर अपने प्रेमी के संग फरार हो गयी और साथ में घर की तिजोरी में रखे पैसे और जेवरात लेकर भी फरार हो गयी। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य के शाहजहांपुर की रहने वाले शादीशुदा महिला शोभा ने सबसे पहले अपने प्रेमी अहसान को चुपके से घर में बुलाया और फिर उसके साथ मिलकर चाय में नींद की गोली मिलाकर अपने सास-ससुर और पति विकास को पीला दी।
Also Check: चाणक्य नीति: महिलाएं ऐसी पुरुषो के पास दौड़कर चली आती है, जो इस काम के लिए हमेशा रहती हैं तैयार
सास-ससुर और पति विकास को चाय में नींद की गोली मिलाकर देने के बाद जब महिला के सास-ससुर और पति गहरी नींद में सो गये। तब महिला ने सबसे पहले घर में रखे सोने के बने जेवरात और तिजोरी में रखे कैश को लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गयी। जब इस घटना के बारे में लोगो को पता चला तो पूरा मोहला मानो इस घटना से काफी दंग रह गया।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हुई थी मुलाकात
इस घटना की सुचना जब उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की पुलिस को पता चला तो उन्होंने इसकी छानबिन शुरू कर दी और आखिरकार पुलिस ने 4 दिन बाद महिला और उसके प्रेमी को पकड़ ही लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की सोभा ने घर में रखे करीब 50 हजार रुपये कैश और लगभग 4 लाख से अधिक के सोने के बने जेवरात लेकर अपने प्रेमी संग फरार हुई थी।
Also Check: स्त्री इस उम्र में करना चाहती हैं ये काम, हो जाती हैं रोमांटिक मुड में और फिर..
जब पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी से सख़्ती से पूछताज की तो सोभा ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया की उसकी और उसके प्रेमी अहसान की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर हुई थी और दोनों में बातचीत शुरू होते-होते प्यार में कब बदल गयी हमें पता भी नहीं चला और वह दोनों जल्द ही भागकर शादी करने वाले थे।