अगर आप रेल में सफर करते है और आपको रेल के खाने की क्वालिटी और क्वांटिटी को लेकर किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तो अब आप सभी के लिये रेलवे की तरफ से खुशखबरी सामने से निकलकर आ रही है। जिसके मुताबिक रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रीयों को IRCTC की तरफ से रेल में सफर के दौरान 70 आइटम खाने को मिल सकते है।
आला कार्टा आइटम को फिर से दोबारा चालू करने के लिये इंडियन रेलवे ने लिया परमिशन
Also Check: Bihar 7th Phase Teacher Bharti 2023 | बिहार शिक्षक भर्ती न्यू नोटिफिकेशन जारी, 2.25 लाख पदों पर होगी भर्ती
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की करोना काल से पहले इंडियन रेलवे में सफर के दौरान यात्रियों को बहुत से तमाम आइटम खाने को मिल जाते थे। जैसे की समोसे, ब्रेड पकोड़े, पनीर पकोड़े इत्यादि। जिसे रेलवे की भाषा में आला कार्टा आइटम कहा जाता है। लेकिन करोना काल के दौरान रेलवे की तरफ से आला कार्टा आइटम पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी थी।
लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार रेलवे की तरफ से आला कार्टा आइटम को फिर से दोबारा चालू करने के लिये परमिशन मिल चुकी है। जिसमें 70 खाने के आइटम को मंजूरी मिल गयी है। रेलवें में यात्रा के दौरान जों यात्री शुगर के मरीज होंगे उनके लिये भी सफर के दौरान खाने को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है।
Also Check: Ration Card: खुशखबरी राशन कार्ड धरकों को एक बार और मिलेगा फ्री का राशन, जानिए पूरी खबर
रेलवे ने कहा है की आला कार्टा आइटम को फिर से दोबारा चालू करने के पीछे का मुख्य कारण है क्वालिटी और क्वांटिटी के ऊपर विशेष ध्यान देना। क्यूंकि काफी समय से इंडियन रेल में सफर के दौरान यात्रियों द्वारा रेल में मिलने वाले खाने की क्वालिटी और क्वांटिटी की काफी शिकायत आ रही थी। जिसके लिये हमने रेल में सफर के दौरान मिलने वाले खाने की क्वालिटी और क्वांटिटी पर काफी ध्यान दिया है और आला कार्टा आइटम को फिर से दोबारा चालू करने के लिये परमिशन ली है।
2 रुपये से 25 रुपये बढ़ी कीमत
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की रेलवे ने आला कार्टा आइटम को फिर से दोबारा चालू कर दिया है। जसके तहत रेलवे में सफर के दौरान यात्रियों को खाने के लिये उनकी पसंद के अनुसार 70 आइटम में चुनने का विकल्प मौजूद होगा। लेकिन रेलवे ने जिन 70 खाने के आइटम बढ़ाये है। उनकी कीमतों में 2 रुपये से लेकर 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
रेलवे खाना लिस्ट में इन सब पर बढ़ा दाम
सामान | खानें का पुराना रेट | नया रेट |
रोटी | 3 रूपये | 10 रूपये |
मसाला डोसा | 40 रूपये | 50 रूपये |
सैंडविच | 15 रूपये | 25 रूपये |
बर्गर | 40 रूपये | 50 रूपये |
ढोकला (100 ग्राम) | 20 रूपये | 30 रूपये |
समोसा | 8 रूपये | 10 रूपये |
ब्रेड पकौड़ा | 10 रूपये | 15 रूपये |
आलू वडा | 7 रूपये | 10 रूपये |