आप में से अधिकतर लोगों ने मानी जानी कंपनी LIC के बारे में तो जरूर सुना ही होगा। जों निवेशकों को उनके पैसे LIC में जमा करने पर एक अच्छा रिफंड देती है। इस कंपनी ने आज के समय मार्किट में एक ऐसी छाप छोडी है की इस कंपनी पर लोग आँख बंद करके भरोसा कर सकते है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे LIC कंपनी दे रही है पॉलिसी धारको को अब घर बैठे LIC की सेवा लेने का मौका वो भी अपने मोबइल पर। जानते है इसके बारे में विस्तार से
LIC की नयी जानकारी प्राप्त करने के लिये इस नंबर पर करे मैसेज
आज के समय LIC कंपनी ने लोगों के अंदर इतना भरोसा डाल दिया है। की लोग इस कंपनी में आँख बंद करके इसमें भरोसा कर लेते है और लोग अपने जीवनभर की कमाई को LIC में लगाकर अपने बुढ़ापे के लिये एक अच्छी पूंजी जमा कर लेते है और LIC के ग्राहकों को अपनी पुलिस रिन्यू करवाने के लिये कई बार LIC के दफ्तर तक जाना होता है। इसी को देखते हुए अब LIC कंपनी ने अपने पॉलिसी धारकों के लिए चुनिंदा इंटरेक्टिव सर्विसेज को लॉन्च किया है। जिससे पॉलिसी धारक अपने मोबाइल से ही घर बैठे अपने चुनिंदा इंटरेक्टिव सर्विसेज को देख सकेंगे।
इसके तहत जिन पॉलिसी धारक ने पहले से ही LIC में अपनी पॉलिसी को रजिस्ट्रेशन करवा रखा है वह धारक अपने मोबाइल नंबर से भी LIC की नयी सेवाओं की जानकारी हासिल कर सकते है। इसके लिये उन धारकों को घर बैठे ही अपने रजिस्टर्ड व्हाट्सऐप मोबाइल नंबर से “HI” लिखकर 8976862090 पर भेज देना है।
Google News | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Click Here | |
Home | Click Here |
इस स्कीम का फायदा लेने के लिये करना होगा पहले रजिस्ट्रेशन
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की LIC की इन सेवाओं को प्राप्त करने के लिये धारकों को सबसे पहले LIC की अधिकारीक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाकर अपना पॉलिसी नंबर और अन्य जरूरी विवरण देना जरूरी है। जब LIC की तरफ से आपका प्रोसेस पूरा हो जायेगा।
तभी आप इस नयी स्कीम का फायदा उठा सकते है। जिससे आप घर बैठे ही अपने रजिस्ट्रेशन व्हाट्सऐप मोबाइल नंबर से LIC की नयी जानकारियों हासिल कर सकते है। जिसके बाद आप घर बैठे ये जान सकते है की आपका बकाया राशि कितनी रह गयी है और आपकी अगली LIC पॉलिसी का प्रीमियम कब बकाया है और कितना बकाया रह गया है।