अक्सर देखा जाता है की बहुत से लोगों के पास पुराने नोट और सिक्के होते है और वह लोग उन पुराने नोट और सिक्कों को ज्यादा महत्व नहीं देते है और उन पुराने नोट से लेकर पुराने सिक्कों को या तो फेंक देते है या फिर अपने पर्स में सालो साल तक संभाल के रख देते है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की अगर आपके पास भी है यह 1 रूपए का दुर्लभ पुराना नोट या सिक्का तो आप बन सकते है एक झटके में लखपति। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से
हाल ही में एक प्रदर्शनी के दौरान 4 लाख रूपए में बिका 1 रूपए का यह दुर्लभ नोट
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की हाल ही में एक प्रदर्शनी के दौरान 1 रूपए का दुर्लभ पुराना नोट 4 लाख रूपए में बिका है। इस दुर्लभ 1 रूपए के नोट की खासियत यह थी। की यह नोट वर्ष 1957 का था और इस पुराने दुर्लभ 1 रूपए ने नोट पर उस समय के राज्यपाल एच.एम पटेल के हस्ताक्षर थे साथ ही इस नोट के पीछे 123456 का सीरियल नंबर लिखा हुआ था। यह सीरियल नंबर काफी खास और यूनिक था। जों एक प्रदर्शनी के दौरान 4 लाख रूपए में नीलाम हुआ।
इसके अलावा अगर आपके पास पुराना 5 रूपए का नोट है जिसके पीछे के सीरियल नंबर के लास्ट में 786 लिखा हो और उस 5 रूपए के पुराने नोट में ट्रैक्टर की तस्वीर बनी हो। तो आप उसे भी ऑनलाइन के माध्यम से लाखो में बेच सकते है। क्यूंकि देश में बहुत से ऐसे लोग मौजूद है जिन्हे पुरानी चीज़ों को सेव रखने का शौक सा होता है और वो इसके लिये मुँह मांगा पैसे देने को भी तत्पर तैयार रहते है।
कैसे बेचे अपने पुराने नोट और सिक्कों को ऑनलाइन के माध्यम से
1 – सबसे पहले आप (OLX – Ebay – Quikr – Coinbzaar) जैसी तमाम वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर ले और अपने पुराने नोट और सिक्के की फोटो इन तमाम वेबसाइट पर ऑनलाइन के माध्यम से अपलोड कर ले।
2 – इसके बाद जिन लोगों को आपके पुराने नोट और सिक्कों को खरीदने में दिलचस्पी होंगी वह खुद आपसे संपर्क कर सकते है और आप चाहे तो डीलर के साथ डायरेक्ट कांटेक्ट भी कर सकते है।
3 – आप चाहे तो अपने पुराने नोट और सिक्कों को किसी म्यूजियम में भी अच्छे दामों में बेच सकते है। इन प्लेटफार्म पर जाकर आप इनको बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और एक झटके में लखपति या करोड़पति बन सकते है।