यदि आप एक विद्यार्थी हैं या विद्यार्थी रह चुके हैं, तो आपके मन ये सवाल जरुर आया होंगे की Original Marksheet Online Download Kaise Kare, up board original marksheet download, original marksheet download, iti original marksheet download, up board original marksheet download, original marksheet download up board, 10th original marksheet download, bihar board original marksheet download, bihar board marksheet download online कैसे करें | यदि आप अपने स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी का मार्कशीट घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह हैं | इस आर्टिकल में Original Marksheet Download करने की प्रक्रिया आसान भाषा में विस्तार रूप में बताई गई हैं |
Original Marksheet Download
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कैसे आप आपने स्कूल, कॉलेज और डिग्री मार्कशीट को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और उसे ऑनलाइन कैसे सुरक्षित रख सकते हैं | Digilocker के माध्यम से ऑनलाइन मोबाइल एप्प या वेबसाइट से अब आप अपने किसी भी ओरिजिनल मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं, प्रिंट कर सकते हैं और उसे ऑनलाइन सिक्योर भी रख सकते हैं |
डिजिटल में अब आपको अधिक सोचने की जरूरत नही की कैसे आप अपने मार्कशीट या किसी डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखना हैं | Digilocker के मदद से अपने किसी भी डॉक्यूमेंट और मार्कशीट को सिक्योर और सुरक्षित रखा जा सकता हैं |
Google News | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Click Here | |
Home | Click Here |
Original Marksheet Download Link
आपके मन में यह भी सवाल होगा की क्या Digilocker सरकारी हैं या प्राइवेट हैं और यह लोगो के लिए कितना सुरक्षित हैं | तो आपको बता दें की डिजिलॉकर डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत इलेक्ट्रॉनिकस और आईटी मंत्रालय की एक प्रमुख पहल हैं | इसकी शुरुआत वर्ष 2015 में की गई थी | डिजिलॉकर काफी सुरक्षित हैं | यहाँ से आसानी से कोई भी व्यक्ति अपना ओरिजिनल मार्कशीट और डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकता हैं और यहाँ रख सकता हैं |
Original Marksheet Download Process
डिजिलॉकर से मार्कशीट या और अन्य डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in/ पर जाना होगा |
वेबसाइट पर सबसे पहले व्यक्ति को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा | इसके लिए Sign up के विकल्प पर क्लिक करना होगा और फिर मांगी गई जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर दर्ज करना होगा | फिर सबमिट करना होगा |
इसके बाद Digilocker वेबसाइट पर अकाउंट बन जायेगा |
अब Sign in के विकल्प पर क्लिक करना हैं और आधार नंबर/ मोबाइल नंबर से लॉग इन हो जाना हैं |
लॉग इन होने के बाद अब अपना मार्कशीट / डॉक्यूमेंट को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता हैं |