Palanhar Yojana 2022: पालनहार योजना मिलेगा रु1000 प्रतिमाह, ऐसे करें आवेदन
अक्सर देखा जाता है की हमारे देश में बहुत से बच्चो के माता – पिता की किसी बीमारी या फिर किसी दुर्घटना होने पर मौत हो जाती है तो बच्चे अनाथ हो जाते है। जिससे उन बच्चो का लालन – पोषण कर पाना उन बच्चो के रिश्तेदारों के लिये सबसे बड़ी समस्या पैदा हो जाती है। इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार एक योजना लेकर आयी है। जिसका नाम है “पालनहार योजना राजस्थान” – 2022। इस योजना के तहत राजस्थान में जो बच्चे अनाथ हो चुके है उनके लिये ये योजना राजस्थान सरकार लेकर आयी है। जानते है इसके बारे में विस्तार से
आज के समय में हर राज्य के सरकारें नयी – नयी योजनाओं से अपने राज्य और ग्रामीण लोगों की मदद के लिये आगे आ रहे है। ताकि वह सब लोग नयी – नयी योजनाओं का फायदा उठा सके। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए राजस्थान सरकार ने पालनहार योजना राजस्थान – 2022 की घोषणा की है। इस योजना के तहत अनाथ बच्चो की राज्य सरकार की ओर से हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी साथ ही 2 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चे को आंगनबाड़ी में जाना जरूरी होगा और 6 वर्ष के बाद स्कूल में दाखिला दिलाना आवश्यक है।
इसके अलावा 5 वर्ष तक के बच्चो को हर महीने इस योजना के तहत 500 रूपए महीने की आर्थिक मदद की जाएगी और उसके बाद 18 वर्ष तक की उम्र तक के अनाथ बच्चो को हर माह 1 हजार रूपये की राशि दी जाएगी साथ ही हर साल 2 हजार रूपए की आर्थिक मदद अलग से की जाएगी। जो इस योजना के अंतगर्त ही आएगी।
पालनहार योजना – 2022 के लिए जरुरी दस्तावेज
1 – बच्चे का पहचान पत्र
2 – पालनहार का आधार कार्ड पत्र
3 – भामाशाह कार्ड
4 – अनाथ बच्चो के पालन-पोषण का प्रमाण पत्र
5 – बच्चे का प्रमाण पत्र
6 – बच्चे का राशन कार्ड
7 – सक्षम अधिकारी द्वारा पालनहार का प्रमाणित आय
8 – बच्चे का मूल निवास प्रमाण
9 – बच्चे का आधार कार्ड
10 – बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
11 – पालनहार के बैंक खाते का नंबर
12 – बच्चे का आगनबाड़ी में पंजीकरण का प्रमाण पत्र
13 – बच्चे का स्कूल में दाखिले का प्रमाण पत्र
14 – पालनहार का मोबाइल नंबर
Google News | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Click Here | |
Home | Click Here |
पालनहार योजना – 2022 के लिए पात्रता
1 – इस योजना के अंतगर्त बच्चे के पालनहार राजस्थान का निवासी हो।
2 – इस योजना के तहत बच्चे के पालनहार की वार्षिक आय 1 लाख 20 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
3 – अनाथ बच्चो को उनके पालनहार को 2 वर्ष की आयु तक आंगनबाड़ी में भेजना अनिवार्य है।
4 – इस योजना के तहत अनाथ बच्चो को उनके पालनहार को 6 वर्ष की आयु तक स्कुल में भेजना अनिवार्य है।
राजस्थान पालनहार योजना – 2022 के लिए बच्चो की पात्रता
1 – इस योजना के तहत जिन बच्चो के माता-पिता विकलांग हो उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
2 – एड्स पीड़ित माता-पिता की संताने भी इस योजना के अंतगर्त आएंगे।
3 – राजस्थान राज्य के सभी अनाथ बच्चे इस योजना के अंतगर्त लाये जायेगे।
4 – कुष्ठ रोग पीड़ित माता-पिता की सन्ताने भी योजना के पात्र होंगे।
5 – विधवा और तलाक सुधा माता – पिता के बच्चो को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
पालनहार योजना – 2022 ऑनलाइन आवेदन के प्रकिया क्या है?
1 – सबसे पहले आपको “राजस्थान पालनहार योजना” – 2022 की अधिकारीक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
2 – अब आपके सामने एक होमपेज खुलकर आ जाएगा।
3 – इसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन नंबर से वेरीफाई करके लॉगिन करना होगा।
4 – अब आपके सामने E-mitra new का ऑप्शन दिखाई देगा।
5 – इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अवेलेबल सर्विस का ऑप्शन आएगा। जिसपर आपको क्लिक करना होगा फिर आपको “Utility-Social Justice And Empowerment Department Palnhar Registration” को सर्च करके इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
6 – अब आपके सामने “राजस्थान पालनाहार योजना” – 2022 का फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
7 – इसके बाद आपको इस फॉर्म में पालनहार को अपनी सभी जानकारियों को सटीक तरीके से भरना होगा और अपने दस्तावेजों की कॉपी को स्कैन करके ऑनलाइन के माध्यम से अपलोड करना होगा।
8 – सब प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और आपका आवेदन की प्रकिया पूरा हो चुका है।