आजकल सोशल मीडिया का जमाना है जहाँ आपको एक से बडकर एक चीज देखने को मिल जायेगी। कभी कोई गाना वायरल हो जाता है तो कभी कुछ। हाल ही में सोशल मीडिया में एक गाना आग की तरह वायरल हो रहा है जिसके बोल है’पतली कमरिया मोरी हाय-हाय’। लेकिन आप में से बहुत से लोगों को शायद ही पता होगा की इस गाने का असली वीडियो कौन सा है। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ‘पतली कमरिया मोरी हाय-हाय’ गाना खूब हुआ वायरल। क्या देखा है इसका असली वीडियो। जानते है इसके बारे में विस्तार से
भोजपुरी नहीं इस देश ने गया था ये गाना
जैसा की आप सब जानते ही है की आज के समय सोशल मीडिया एक ऐसा पलटफार्म है जहाँ आपकी एक वीडियो वायरल होने से आपको रातो रात सुर्खियां मिल जाती है और आप लोगों के नजर में या तो हीरो बन जाते हो या फिर विलेन। हाल ही में इन दिनों एक गाना सोशल मीडिया में मानो तूफान की तरह वायरल हो रहा है और हर कोई दूसरा सख्श इस गाने के बोल को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर इस गाने के रील्स बना रहा है।
इस गाने के बोल है ‘पतली कमरिया मोरी हाय-हाय’। लेकिन बहुत से लोगों का मानना है की ये गाना भोजपुरी है। क्यूंकि इस गामे के बोल भोजपुरी से मिलते जुलते है। लेकिन आपको हम बता दे की यह गाना भोजपुरी नहीं बल्कि नेपाल के दो कलाकारों ने गया है। जों की एक थारू सॉन्ग है। जिसको आज से लगभग 2 साल पहले गया गया था।
आज से 2 साल पहले आया था इस गाने का ओरिजिनल वीडियो
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बताना चाहेंगे की ‘पतली कमरिया मोरी हाय-हाय’ गाने को नेपाल के दो कलाकारों ने गाया था। जिनका नाम राज कौसमी और अंजू कौशमी है। लेकिन इस गाने को संगीत गणेश चौधरी और राज कौसमी ने दिया है। जिसको दो साल पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। यह एक आइटम सांग है जिसमें नेपाली कलाकार कौसमी और अंजू कौशमी आइटम सांग करते हुए नजर आ रहे है।
आज ये गाना हर दूसरे सख्श के जुबान पर है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हर दूसरे दिन इस गाने के जमकर रील्स बन रहे है और लोगों को ये रील्स खूब पसंद भी आ रहे है। आपको हम बता दे की इस गाने के ओरिजनल वीडियो को वर्ष 2019 में 27 दिसंबर को RKC DIGITAL के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। जिसमें अभी तक 8 मिलियन से अधिक के व्यूज आ चुके है और वहीं एक 1.5 लाख से अधिक के लाइक आ चुके है।