भोजपुरी इंडस्ट्री कि जानी मानी अदाकारा एक्ट्रेस आम्रपाली आज के समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में क्वीन के नाम से जानी जाती है। जिनकी फिल्मो के आने का उनके फैंन्स बेसब्री से लंबे समय तक इंतजार करते है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री कि क्वीन कहे जाने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली ने नाईट शूट पहनकर किया डांस! वीडियो हुआ वायरल
आम्रपाली के डांस का वीडियो हुआ वायरल! डांस करते हुए लग रही है कमाल
आज के समय में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली के मिलियन कि तादाद में फैंन्स फोल्लोविंग है जों उन्हें फॉलो करते है और आम्रपाली भी अपने फैंस के लिये अक्सर अपनी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पाए पोस्ट करती ही रहती है और उनके फैंस भी उन्हें फॉलो करना नहीं भूलते है। हाल ही में एक्ट्रेस आम्रपाली ने अपने फैंस के लिये अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से अपनी एक वीडियो पोस्ट कि है।
जिसमें वो पिंक रंग कि नाईट शूट पहनकर भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह के गानो पर ठुमका लगा रही है। जिसके बोल “कमरिया पतरे पतरे” है। आम्रपाली के वीडियो पोस्ट करते ही उनकी इस वीडियो में अब तक 46 हजार से अधिक लाइक आ चुके है और लोग भी आम्रपाली के इस डांस कि वीडियो को काफी पसंद कर रहे है और अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट द्वारा दे रहे है।
आम्रपाली के डांस का वीडियो हुआ वायरल! फैंन्स बोले बॉलीवुड कि वीधा बालन लग रही हो
आप भी देख सकते है भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली के इस डांस वीडियो में उन्होंने नाईट शूट पहना है और गले में मंगलसूत्र से लेकर सर पर सिंदूर में मांग तक भरी हुई है। जिसमें वो बेहद ही कमाल कि लग रही है और उनका ये लुक हर किसी को पसंद आ रहा है। यहाँ तक कि एक फैंस ने तो उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस विधा बालन से कर दी। आम्रपाली ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन पर लिखा “लेट नाइट शूट पे रील तो बनती है”।
आपको हम बता दे कि आम्रपाली ने यह वीडियो शूटिंग के दौरान बनाया है। जिस गाने में आम्रपाली डांस मूव करती हुई नजर आ रही है वह गाना भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने गया है। जिसमें आम्रपाली डांस करती हुई नजर आ रही है। फिलहाल आम्रपाली ने भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ फिल्म “मंडप” कि शूटिंग खत्म कि है तो वहीं भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू के साथ भी फिल्म ‘विवाह 3’ की शूटिंग पूरी की है।