लेटेस्ट न्यूज़सहारा

Sahara India Pariwar: को मिला 7 दिनों का समय, जल्द से जल्द वापस करें निवेशको का पैसा

जैसा की आप सब जानते ही है की आज के समय जों खबर सबसे ज्यादा चर्चा में रहती है वो है सहरा कंपनी द्वारा लगभग 12 साल पहले लाखो लोगो के करोड़ों रूपए ठगने का आरोप लगा है। जिसके लिये निवेशक अपने पैसों के लिये सहारा इंडिया कंपनी के ऑफिस के चक्कर पे चक्कर लगा रहे है।

Sahara India Pariwar Payment Refund

लेकिन उन्हें हमेशा मायूसी ही हाथ लगती है। लेकिन अब उन सभी निवेशकों के लिये एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। जिसमें सहारा इंडिया को मिला 7 दिनों का समय! जल्द से जल्द करें निवेशकों के पैसे वापिस। जानते है इसके बारे में विस्तार से।

15% बजाय के साथ मिलेगा निवेशकों के पैसे

हाल ही में 3 दिसंबर 2022 की रात को एक मीटिंग रखी गयी थीं। जिसमें सहारा के एडवोकेट और सेबी के डायरेक्टर मौजूद थे और इस मीटिंग में फैसला किया गया की जिन लाखो निवेशकों का करोड़ों पैसा सहारा चिट फंड में फंसा है। उनका पैसा उन्हें 15% ब्याज सहित उन्हें लौटा दिया जाये साथ ही इस मीटिंग में सेबी के डायरेक्टर ने सहारा की कंपनी पर आरोप लगाए है की सहरा उनके नाम को बदनाम कर रहा है और निवेशकों से कहता है की सेबी ने उनके 24,000 करोड़ रूपए का घपला कर लिया है।

ये भी पढ़ें:- ब्रेकिंग न्यूज़ सहारा ने किया बड़ा ऐलान निवेशकों का होगा पूरा भुगतान, जानें पूरी खबर

सेबी ने कहा है की उनकी कंपनी ने सहारा के हाउसिंग प्रोजेक्ट के पैसे को होल्ड कर रखे है। सहारा जैसे ही इस प्रोजेकट के पेपर हमें दे देगा। हम तुरंत उन्हें पैसे दे देंगे। लेकिन वो राशि 24 हजार करोड़ नहीं बल्कि 15 हजार करोड़ रूपए है। जबकि सहारा हर किसी को से कहता फिर रहा है की सेबी ने निवेशकों के 24,000 करोड़ का घपला किया है।

7 दिनों के भीतर लौटाये जाये निवेशकों के पैसे

एक रिपोर्ट के अनुसार सहारा ने निवेशकों को भरोसा दिलाया है की उनके फंसे पैसे उन्हें जल्द से जल्द ब्याज सहित लौटा दिया जायेगा। कृप्या करके संयम ना खोये। सहारा ने कहा है की केस की वजह से निवेशकों के पैसे देने में देरी हो रही है। जिसके कारण कंपनी भी कोई नया निवेश नहीं कर पा रहा है। सेबी और सहारा की मीटिंग में ये फैसला हुआ है की 7 दिनों के अंदर निवेशकों के पैसे उन्हें ब्याज सहित लौटा दिया जाये। ताकी उन्हें अपने पैसों के लिये और इंतजार ना करना पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button