नौकरीलेटेस्ट न्यूज़

Paytm Bank Bc Agent Kaise Bane | Paytm Bank Agent Registration Apply Online, एजेंट बनके घर बैठे कामये 15 हजार से अधिक रूपए महीना

जैसा की आप सब जानते ही है की Paytm आज के समय बहुत बड़ी एप्लीकेशन बन चुकी है जिसने देश के हर कोने मे अपना अलग ही सम्राज्य खड़ा कर दिया है और आज के समय मे देशभर मे 70 प्रतिशत से अधिक लोग पैसों के लेन – देन के लिये Paytm एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल करते है। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे की Paytm बैंक एजेंट कैसे बने। जाएंगे इसके बारे मे विस्तार से

Paytm ने खोले देशभर के ग्रामीण क्षेत्र मे “Paytm पेमेंट बैंक”

अगर आप घर बैठे पैसा कामना चाहते है और खुद का काम खोलना चाहते है तो आप paytm एजेंट बनकर घर पर ही बैठकर महीने के 15 हजार रूपए आसानी से कमा सकते है। हाल ही मे Paytm ने “Paytm पेमेंट बैंक” की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से Paytm दूरदराज के शहरों मे जों लोग बैंक मे जाकर अपना खाता नहीं खुलवा सकते है और जिन लोगों को पैसों की जरूरत होती है। उनको बैंक जैसी सुविधा दी जाये। paytm द्वारा दूरदराज के शहरों मे “Paytm पेमेंट बैंक” मे पैसा जमा करने से आपको आपके पैसों के ऊपर Paytm ब्याज भी देता है। अगर आप किसी ग्रामीण इलाके मे रहते है और आप अपना खाता नहीं खुलवा पा रहे है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अब Paytm देशभर मे “Paytm पेमेंट बैंक” खोलने जा रहा है। जिसके तहत आप इसमें अपना खाता खुलवा सकते है और अपने ही पैसों पर ब्याज पा सकते है।

Paytm Bank Bc Agent

Paytm Bank से कैसे करें कमाई?

दूसरे बैंक की तरह Paytm भी अब देशभर के ग्रामीण इलाकों मे “Paytm पेमेंट बैंक” खोलने जा रहा है। जिसके तहत Paytm ने एटीएम कार्ड भी जारी किया है। अगर आप ग्रामीण इलाके मे रहते हो तो आप अपने क्षेत्र मे Paytm बैंक का एटीएम मशीन लगवाकर हर महीने 15 हजार रूपए तक की आमदनी कर सकते है। आप Paytm पेमेंट्स बैंक के साथ में Paytm की एटीएम सेवा से जुडकर अपने क्षेत्र मे Paytm एटीएम मशीन लगवा सकते है और घर बैठे ही हर महीने अच्छा – खासा पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप Paytm बैंक एजेंट बनकर भी पैसे कमा सकते है। जिसके जरिये आप घर बैठे ही ग्रहको के Paytm बैंक मे अकाउंट खुलवा सकते है।

Paytm बैंक एजेंट बनने के क्या फायदे है?

1 –  Paytm बैंक एजेंट बनने का सबसे बढ़ा फायदा यह है की आप अपने घर या दूकान पर ही Paytm बैंक का खाता खोल सकते है और पैसे कमा सकते है।

2 – आप ग्राहकों को एटीएम कार्ड मोहिया करा पाएंगे।

3 – ग्राहक आपके पास खुद चलकर आएगा और आपसे Paytm बैंक मे खाता खुलवाएगा।

4 – जब भी कोई ग्राहक आपके पास आकर Paytm बैंक मे खाता खुलवाता है तो Pytam आपको प्रत्येक खाते मे अलग से कॉमशन देता है।

5 – सबसे खास बात आपके जमा पैसों के ऊपर Paytm आपको ब्याज देता है।

Paytm बैंक एजेंट बनने के लिये पात्रता

1 – सबसे पहले आवेदक का 12वीं पास होना जरूरी है।

2 – आपके पास अपनी खुद की दूकान या घर पर जगह हॉंक चाहिए।

3 – Paytm बैंक एजेंट बनने के लिये आपको बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।

4 – आपके पास स्मार्ट फोन और एक लैपटॉप होना जरूरी है।

5 – आपको बैंक से संबधित सभी जानकारी होना आवश्यक है।

Paytm बैंक एजेंट बनने के लिये ऑनलाइन कैसे करें आवेदन

1 – सबसे पहले आपको Paytm की अधिकारीक वेबसाइट  पर जाना होगा।

2 – इसके बाद आपके सामने एक होमपेज खुलकर आ जायेगा।

3 – अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आएगा। जिसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।

4 – फॉर्म को अच्छे से पढ़कर अपनी सभी जानकारियों को सटीक तरीके से भरना होगा और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

5 – डाक्यूमेंट्स और फिजिकल वेरिफिकेशन होने के बाद आपको Paytm बैंक Bc / Paytm Kyc एजेंट लॉगिन पोर्टल का आईडी पासवर्ड दे दिया जाएगा।

Paytm बैंक एजेंट बनने के लिये ऑफलाइन कैसे करें आवेदन

Paytm बैंक एजेंट बनने के लिये आप अपने क्षेत्र के नजदीकी किसी भी Paytm अधिकारी से मिलकर Paytm बैंक एजेंट बन सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button