PM Kisan 12th Kist Kab Aayegi | PM Kisan 12th Instalment Amount Release Date 2022, जानिए पीएम किसान पैसा चेक करने का आसान तरीका क्या हैं
PM Kisan: प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना (PM Kisan) का लाभ ले रहे किसानो के लिए जब भी पीएम किसान का पैसा आने वाला होता हैं, तो किसान पीएम किसान क़िस्त के पैसे का इंतजार बेसब्री से करते हैं की कब उनके अगले क़िस्त का पैसा आयेगा. ऐसे में पीएम किसान के 12वी क़िस्त के पैसे आने का दिन नजदीक आ गया हैं. आश ये लगाये जा रहे थे की पीएम किसान 12वी क़िस्त का पैसा 30 सितम्बर से पहले किसानो के खातें में आजायेगा. लेकिन ऐसा हुआ नही आइए जानते हैं की अब कब आयेगा पीएम किसान 12वी क़िस्त का पैसे और कैसे आप पैसे आने से पहले चेक कर सकते हैं लिस्ट में अपना नाम. इस आर्टिकल में PM Kisan के बारें में सभी Latest Update विस्तार रूप से बताई गई हैं |
क्या हैं PM Kisan Yojana
पीएम किसान सम्मान निधि योजना PM Kisan) योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा देश के किसान भाई-बहनों के लिए किया गया हैं. इस योजना के तहत देश के किसानो को प्रति वर्ष 6000 रूपये किसानो के खातें में भेजे जातें हैं. इस पैसे को 3 किस्तों में 2-2 हजार करके भेजे जातें हैं |
PM Kisan 12th installment Date Latest News
अब तक पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसान लाभार्थियों को पीएम किसान 11वी क़िस्त तक का पैसा मिल चूका हैं. और अब 11वी क़िस्त को मिले हुए लगभग 4 महीने हो गये हैं. ऐसे में किसान ये आश लगाये हैं की कब पीएम किसान के 12वी क़िस्त का पैसा बैंक खातें में आयेगा. आपको बता दें की न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार पीएम किसान 12वी क़िस्त का पैसा बैंक खातें में 30 सितम्बर, 2022 तक भेजा जाना था. लेकिन ऐसा नही हुआ हैं. अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार पीएम किसान 12वी क़िस्त का पैसा अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह से दुसरे सप्ताह के बिच बैंक खातें में भेजा जा सकता हैं |
PM Kisan 12th Kist का लाभ लेने से पहले करने होगा ये काम
यदि आप पीएम किसान के लाभार्थी हैं तो आपको पता होगा की कुछ दिनों पहले पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानो का e-kyc किया जा रहा था. ऐसे में यदि आपने अभी तक पीएम किसान ईकेवाईसी नही करवाया हैं, तो पीएम किसान के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले अपना ईकेवाईसी जरुर करा लें. वरना आप पीएम किसान के अगले क़िस्त यानी 12क़िस्त के पैसे से वंचित रह सकते हैं |
PM Kisan 12th Kist Kab Aayegi Online Check करें ऐसे
पीएम किसान 12वी क़िस्त का पैसा कब आयेगा ये सोच-सोच कर आप परेशान हो रहे होंगे तो अब परेशान होने की जरुरत नही हैं. इस तरीके से आप चेक कर सकते हैं की आपका पैसा आयेगा या नही
- पीएम किसान का पैसा आयेगा या नही ये चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- वेबसाइट पर जानें के बाद Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक करना हैं |
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा और आपसे Mobile Number और Registration Number माँगा जायेगा |
- अब इन दोनों विकल्प में से किसी एक को चुनकर और Number दर्ज करना हैं और Image Code को दर्ज करना हैं |
- इतना करने के बाद Get Data के विकल्प पर क्लिक करना हैं |
- अब डिस्प्ले पर PM Kisan Beneficiary Status खुल जायेगा. जिसमे आप ये देख सकते हैं की आपको पीएम किसान के कितना किस्तों का पैसा मिला हैं और अगले क़िस्त का पैसा कब आयेगा |
PM Kisan 12th Kist Name List में हैं नाम तो मिलेगा पैस
- PM Kisan List में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- पीएम किसान वेबसाइट के होम पेज पर Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ लाभार्थी को कुछ जानकारी जैसे District, Sub-Disctrict, Block और Village का चुनाव करना होगा. उसके बाद Get Report के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- अब सामने डिस्प्ले पर पीएम किसान योजना के अंतर्गत सभी रजिस्टर्ड किसानो का नाम खुल कर आजायेगा. जिसमे आप अपना नाम देख सकते हैं |
- जिन भी किसानो का नाम इस लिस्ट में हैं उन्ही किसानो का अगले क़िस्त का पैसा आयेगा |
One Comment