मनोरंजन न्यूज़

Bhojpuri New Song: पॉपुलर सिंगर राकेश तिवारी का पातर कमरिया सोंग रिलीज़, फैंस बोले धमाल कर दिया

आज के वर्तमान समय में भोजपुरी इंडस्ट्री के एक से बडकर एक गाने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है और लोगो को ये भोजपुरी गाने इतने पसंद आ रहे है की वह यूट्यूब पर इन वायरल भोजपुरी गानों की वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे है। इसी सिलसिले में एक नाम और जुड़ गया है और वो है भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने गायक पॉपुलर सिंगर राकेश तिवारी का। जिनका नया गाना इन दिनों सोशल मीडिया में मानो बिजली सी गिरा रहा हो। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर राकेश तिवारी का नया गाना  हुआ जारी! फैंस बोले धमाल कर दिया। जानते है इसके बारे में विस्तार से

Popular singer Rakesh Tiwari's Patar Kamariya song released, fans say 'Dhamal Kar diya'

राकेश तिवारी के नये गाने ने मचाया धमाल! फैंस भी रह गये हैरान

भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने गायक राकेश तिवारी के आज के समय लाखो की संख्या में फैन फोल्लोविंग है और उनके फैंस भी गायक राकेश तिवारी के नये गानो के बेसब्री से इंतजार करते है। हाल ही में इन दिनों राकेश तिवारी का एक और नया गाना सोशल मीडिया यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। जिस का नाम “पातर कमरिया” है और अब तक इस वायरल गाने में कुछ ही समय में लाखो की संख्या में व्यूज आ चुके है।

आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की इस वायरल वीडियो के गाने में भोजपुरी अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव नजर आ रही है। जिसने इस गाने में अपनी अदाओं से लाखो-करोड़ों दर्शकों का दिल जीत लिया है। राकेश तिवारी के इस गाने की वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया गया है और उनके फैंस इस गाने को बार-बार देखना पसंद कर रहे है।

दर्शकों को खूब पसंद आया राकेश तिवारी का नया गाना “पातर कमरिया”

वैसे तो भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर गायक राकेश तिवारी के नये गाने का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है और उनकी हर नए गाने की वीडियो आते ही सुपरहिट साबित होती है। आज के समय राकेश तिवारी भोजपुरी इंडस्ट्री में सिंगर के रूप में एक जाना माना चेहरा है।जिनकी फैन फोल्लोविंग लाखो में है।

राकेश तिवारी का नया गाना “पातर कमरिया” दर्शकों को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा है। जिसका म्यूजिक विपिन विनायक ने दिया है तो वहीं इस गाने के लिरिक्स सूरज पाल ने लिखे है। जबकि निर्देशन रवि पंडित ने किया है और इस गाने का निर्माता रत्नाकर कुमार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button