लेटेस्ट न्यूज़

Indian Railway: बिना टिकट यात्रियों पर रेलवे हुआ सख्त, एक दिन की चेकिंग जुर्माना 68.03 लाख रुपये

ट्रैन में सफर करना किसे पसंद नहीं होता है। ज्यादातर लोगों को ट्रैन से सफर करने में मजा आता है और आये भी क्यों नहीं। ट्रैन से सफर के दौरान हम समय से पहले अपनी जगह पर पहुंच जाते है जहाँ हमें जाना होता है और सफर के दौरान बाहर की दुनिया का नजारा भी देखने को मिल जाता है।

लेकिन अक्सर बहुत से लोग जब ट्रैन से सफर करते है तो रेल की टिकट नहीं लेते और फ्री में ही रेल का सफर करते है। इसे देखते हुए हाल ही में बिना टिकट यात्रियों पर रेलवे हुआ सख्त! एक दिन की चेकिंग में रेलवे ने वसूले 68.03 लाख रुपये। जानते है इसके बारे में विस्तार से

Railway has become strict on passengers without ticket, one day checking fine of Rs 68.03 lakh

रेलवे के नियमों के खिलाफ जाने वालो से वसूले गए भारी जुर्माना

आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की रेलवे के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि इसी महीने  22 नवंबर 2022 को मंगलवार के दिन से टिकट जांच अभियान चलाया गया। जो समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर, रक्सौल, दरभंगा, नरकटियागंज, सहरसा, बापूधाम मोतिहारी और जयनगर इत्यादि स्टेशनों तक चलाया गया था। जिसमें रेलवे के नियमों को तोड़ने वालो पर शख्त जुर्माना वसूला गया। जों सुबह 5 बजे से लेकर रात के  11 बजे तक चला।

आपको जानकर हैरानी होंगी की रेलवे की तरफ से लगभग 18 घंटे के चलने वाले टिकट जांच अभियान चेकिंग के दौरान करीब 68.03 लाख रुपये उन सभी लोगो से वसूले गए जों रेलवे के नियमों के खिलाफ जा रहे थे और बिना टिकट के रेल में सफर कर रहे थे।

पिछली बार से ज्यादा की राधी वसूली रेलवे ने चेकिंग के दौरान

रेलवे की तरफ से बताता गाया की 22 नवंबर 2022 से चलाये गए टिकट जांच अभियान में जितना पैसा एक दिन में रेलवे के नियमों के खिलाफ जाने वाले लोगों से वसूले गए। वह 15 नवंबर 2022 के अभियान में वसूले गए पैसों से ज्यादा है। जहाँ 15 नवंबर 2022 को एक अभियान के दौरान 61 लाख रूपए की राशि वसूली गयी थी। वहीं 22 नवंबर 2022 को रेलवे के नियमों के खिलाफ जाने वाले लोगों से 68.03 लाख रुपये की राशि वसूली गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button