एक समय था जब 90 के दशक में बॉलीवुड खिलाडी अक्षय कुमार और एक्ट्रेस रवीना टंडन की फिल्म मौहरा के चर्चे चारो तरफ थे। हर कोई इस फिल्म का मानो दीवानासा हो गया था और यह फिल्म उस समय की सबसे सुपहिट साबित हुई थी। उस समय ऐसी खबर भी फैली थी की अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने सगाई तक कर ली है। लेकिन ये कितना सच था। इसकी जानकारी आज तक किसी को नहीं पता चली। लेकिन आखिरकार इतने सालो बाद रवीना टंडन ने अक्षय कुमार के संग टूटी सगाई को लेकर तोड़ी अपनी चुप्पी! कह दी बड़ी बात। जानते है क्या कहा रवीना टंडन ने अपने और अक्षय कुमार की सगाई को लेकर और क्या कारण रहा जो इन दोनों की सगाई टूट गयी। जानते है विस्तार से
रवीना टंडन ने कहा लोग क्यों आज भी अक्षय कुमार और मेरी सगाई के बारे में जानना चाहते है।
हाल ही में बॉलीवुड की 90 के दशक की सुपरस्टार एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ‘एएनआई’ पॉडकास्ट शो के दौरान अपने और बॉलीवुड के खिलाडी कहे जाने वाले अक्षय कुमार के साथ हुई सगाई को लेकर चुप्पी तोड़ी है। रवीना टंडन ने ‘एएनआई’ पॉडकास्ट शो के दौरान बताया की अक्षय कुमार और मेरी मुलाकात साल 1994 में आयी फिल्म मौहरा के सेट में हुई थी। धीरे-धीरे हम दोनों एक अच्छे दोस्त बन गये और दोस्ती प्यार में बदल गयी और फिर हम दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली थी। लेकिन किसी कारणवश हमारी सगाई ज्यादा दिन नहीं चली और टूट गयी।
रवीना टंडन अपनी बात जारी रखते हुए कहती है की लोग आज भी गूगल में मेरे और अक्षय कुमार की सगाई के विषय को लेकर गूगल में सर्च करते रहते है। बहुत से लोग आज भी इस बात को खोजना चाहते है। दुनिया कितना आगे बढ़ गयी है। लेकिन कुछ लोग आज भी इसी सवाल को लेकर खड़े है की अक्षय कुमार और रवीना टंडन की सगाई कब और कैसे टूटी? रवीना टंडन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन सभी लोगो को जवाब देते हुए कहा की अक्षय कुमार से मेरी सगाई टूटने के बाद मैं किसी और को डेट करने लग गयी थी और वो किसी और को। आज के वर्तमान समय में मैं अपनी लाइफ से बहुत खुश हूँ और अक्षय कुमार अपनी लाइफ से।
रवीना टंडन ने कहा आज दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी से काफी खुश है।
रवीना टंडन के एक इंटरव्यू में कहा की बहुत से लोगो की शादी के बाद तलाक हो जाता है। स्कूल और कॉलेज की लड़कियां बॉयफ्रेंड बनाती है और फिर कुछ समय बाद उनका ब्रेकअप हो जाता है। लेकिन एक सगाई जों 90 के दशक में हुई थी। लोग आज भी उसके पीछे पड़े है। जबकि वो सगाई उसी दौरान टूट गयी थी। आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की अक्षय कुमार ने वर्ष 2001 में बॉलीवुड के बाबू मुशाय कहे जाने वाले मेघास्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी रचाई थी और दोनों शादी के बंधन में बंद गये। तो वहीं ट्विंकल खन्ना ने वर्ष 2004 में बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी की।