लेटेस्ट न्यूज़

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने इंडिया के ऋषि सुनक, अब इंडिया बना नया सुपरपॉवर!

भारत देश आज के समय में किसी भी देश से पीछे नहीं है आज के समय में भारत एक विकासशील देश है जिसके सामने दूसरे काफी देश भी पीछे है। भारत के वैज्ञानिक हो या डॉक्टर या फिर इंजीनियर आपको हर देश में देखने को मिल जायेगे। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक की जों एक भारतीय है। जानते है इनके बारे में विस्तार से

rishi sunak india prime minister

यूके का नया प्रधानमंत्री बने एक भारतीय

जैसा की आप सब जानते ही है की वर्ष 1947 से पहले हमारा देश अंग्रजो का गुलाम था और काफी सालो तक अंग्रेजो ने भारत पर राज किया था। लेकिन आज का समय इससे काफी विपरीत है। आज हमें अपने भारतीय होने पर गर्व है और इस गर्व में एक कड़ी और जुड़ गयी है जों इतिहास के सुनहरे पन्नों में लिखी जाएगी और वो है जिन अंग्रजो ने हमारे ऊपर कहीं सालो तक राज किया था आज उसी ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री भारत देश का ही एक नागरिक है जिनका जाम है ऋषि सुनक जों एक भारतीय मूल निवासी है। वह ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बने है।

Google NewsClick Here
Join TelegramClick Here
FacebookClick Here
HomeClick Here

ऋषि सुनक बने यूके के पहले भारतीय प्रधानमंत्री

आपको हम बता दें की ऋषि सुनक से पहले ब्रिटेन के  प्रधानमंत्री पूर्व लिज ट्रस थी। लिज ट्रस कुछ ही दिन प्रधानमंत्री के पद संभाल सकी और बिगड़ती अर्थव्यवस्था को देखकर उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दें दिया था। इसके बाद यूके के नए प्रधानमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक बन गए है जिससे पूरा भारत देश के लोगों को अपने भारतीय होने पर गर्व होगा। यूके में प्रधानमंत्री पद के लिये पूर्व बॉस बोरिस जॉनसन और पेनी मोर्डंट भी इस दौड़ में शामिल थे लेकिन भारतीय मूल के निवासी ऋषि सुनक के आगे सब फेल हो गया और पूर्व बॉस बोरिस जॉनसन और पेनी मोर्डंट आवश्यक 100 सांसदों का समर्थन नहीं जुटा सके जिसके लिये उन्होंने प्रधानमंत्री बनने की लिस्ट से अपने नाम वापिस ले लिये थे।

उद्योपति नारायण मूर्तिके दामाद है ऋषि सुनक

यूके के नये प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में हुआ था। जबकि ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म उस समय पंजाब प्रांत में हुआ था। जब भारत अंग्रजो के अधीन था। ऋषि सुनक के पिता जहा एक डॉक्टर है तो उनकी माता दवाखाना चलाती है। तीन बहन भाई हैं वह सबसे बड़े है। ऋषि सुनक की शादी अक्षता से हुई है जों इंफोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button