जिन निवेशकों का पैसा सहारा चिट फंड में सालो साल से फंसे पडे है। वह सब लोग अपने-अपने राज्य में धरना प्रदर्शन भी कर रहे है अपने एरिया के अधिकारियों से भी मिल रहे है। लेकिन मामला जैसा था आज भी वैसा ही है। लेकिन सूत्रों के अनुसार पता चला है की सहारा इंडिया अपनी 555 बिघा जमीन को गुपचुप तरीके से बेचने की फिराक में थी। जिसकी कीमत आज के वर्तमान समय में अरबो की बताई जा रही है। तो चलिये जानते है आखिर क्या है यह मामला और कहाँ पर स्तिथ है सहारा इंडिया की 555 बिघा जमीन। जिसे वह धोखे से बेचने वाली थी।
सहारा इंडिया कंपनी धोखे से बेचने जा रही थी अपनी 555 बिघा जमीन! कीमत सुनकर उड़ जायेंगे होश
अगर आपने भी सहारा इंडिया में काफी साल पहले अपने पैसे निवेश किये थे। तो आपको शायद ही पता होगा की सहारा इंडिया कंपनी अपने हरिद्वार में स्तिथ 555 बिघा जमीन को गुपचुप तरीके से बेचकर भागने की फराक में थी। लेकिन जिलाधिकारी विनय शंकर को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने सहारा इंडिया की 5 कंपनी के द्वारा ली गयी इस जमीन के क्रय और विक्रय पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। जिसकी कीमत आज के वर्तमान समय में लगभग 2.77 अरब रुपये बताई जा रही है।
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की सहारा इंडिया कंपनी अपनी हरिद्वार में स्तिथ जिस 555 बिघा जमीन को बेचने जा रही थी। वह जमीन हरिद्वार के बहादराबाद में स्तिथ है और हाईवे के पास लगी लगी है। जिसकी कीमत अरबो में बताई जा रही है।
सहारा इंडिया सस्ते दर में बेचना चाहती थी जमीन
सूत्रों से पता चला है की सहारा इंडिया हरिद्वार के बहादराबाद में स्तिथ और हाईवे के पास लगी हुई 555 बिघा जमीन को सस्ते दर पर बेचकर भागने की फिराक में थी। निवशकों के मेहनत की कमाई से ली गयी इस जमीन को सहारा इंडिया गुपचुप तरीके से बेचना चाहती थी। लेकिन बेचने से पहले ही शासन से मिली जानकारी के आधार पर हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने सहारा इंडिया की 5 कंपनी के द्वारा ली गयी इस अरबो के कीमत वाली जमीन के क्रय और विक्रय पर पूरी तरह से रोक लगा दी।