Sahara India Money Refund Update Today, Sahara India Payment News, Sahara India Money Refund, Sahara India News Today, Sahara India Update, Sahara India Pariwar, Sahara India Subrata Roy News, Sahara India Refund Kab Hoga, Sahara India Paisa Kab Milega, Sahara Ka Paisa Kab Milna Shuru Hoga, Sahara India Refund Latest Update
सुब्रता रॉय कि कंपनी सहारा इंडिया ने लगभग 12 साल पहले 2012 में लाखो लोगों के करोड़ों रूपए का गबन किया था। जिसके लिये निवेशक आज भी अपने पैसों कि मांग को लेकर सहारा इंडिया के दफ़्तरो के चक्कर काट रहे है। ताकी उनके पैसे किसी भी तरह आखिरकार उन्हें मिल सके। लेकिन जिन सभी निवेशकों के पैसे सहारा इंडिया में फंसे है उन सभी के पैसे उन्हें मिलने शुरू हो गए है। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सहारा इंडिया में फँसा पैसा आना हुआ शुरू! यहाँ से निकाले। जानते है इसके बारे में विस्तार से
निवेशक सहारा इंडिया के खिलाफ यहाँ करें शिकायत दर्ज
हाल ही में बिहार सरकार कि पुलिस और उत्तर प्रदेश कि सरकार दोनों मिलकर लखनऊ में सहारा इंडिया के संस्थापक सुब्रतो रॉय कि दफ्तार उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थीं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सहारा इंडिया कंपनी कि सभी सम्पतियों को नीलाम करके उससे आने वाले पैसों को जिन लोगों के पैसे सहारा चिट फंड में फंसे है। उन सभी निवेशकों को ब्याज सहित लौटने का फैसला किया है।
इसके अलावा निवेश अपने पैसों कि मांग के लिये सहारा कि शिकायत सेबी से कर सकते है या आप सभी निवेशक सहारा रिफंड ऑनलाइन फॉर्म 2022 को भरकर भी अपने पैसों कि मांग कर सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो सेबी के टोल फ्री नंबर 1800 266 7575 अपर भी सहारा इंडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते है।
सहारा इंडिया से पैसे निकाल ने के लिये जरूरी दस्तावेज
निवेशक कैसे अपने पैसों के लिये आवेदन करें
1 – सबसे पहले आपको सहारा की अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।
2 – इसके बाद आपके सामने एक होमपेज खुलकर आ जायेगा जहाँ आपके सामने सहारा इंडिया रिफंड मनी का ऑप्शन नजर आएगा। जिसमें आपको क्लिक करना होगा।
3 – इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा। जहाँ आपको अपननी सभी डेटस को भरना होगा और दस्तावेजों कि कॉपी को अपलोड करना होगा। इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4 – इसके बाद आपके सामने आपकी डिटेल्स खुलकर आ जायेगी। जिसका आप प्रिंट आउट निकल कर सेव रख सकते है।
सहारा इंडिया का पैसा कब से मिलना शुरू हो होगा?
वर्तमान समय में जगह-जगह पर सहारा इंडिया परिवार को लेकर एफआईआर हो रही हैं, तो कही प्रदर्शन हो रहा हैं स्थिति हैं उसके अनुसार अगलें कुछ महीनो में जल्द ही देश के सभी राज्यों और जिलों में भुगतान होना शुरू होगा जिसके बाद निवेशको अपने पैसे के रिफंड के लिए आवेदन कर पाएंगे | इसके बारें में और अधिक जानकारी आप अपने सहारा एजेंट और शाखा प्रबंधक से संपर्क करके पता कर सकते हैं |